DogeCoin kya hai ? | DogeCoin में निवेश कैसे करे ?

Intro (परिचय)

DogeCoin kya hai: अगर क्रिप्टो करेंसी की बात की जाये तो BitCoin पहले दिमाग में आता है क्युकी BitCoin दुनिया की सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी आज 1 BitCoin का price 25 लाख रूपये से भी ज्यादा है हलाकि 2009 में जब बिट कॉइन बनाया गया था तब 1 बिट कॉइन का price 10 पैसे का बराबर था अगर आप 100 रूपये का बिट कॉइन 2009 में ख़रीदे होते तो आज उसकी वैल्यू 250 करोड़ रूपये ज्यादा की होती |

क्रिप्टो करेंसी में price का अनुमान लगाना मुस्किल है ऐसा कोई एक्सपर्ट नही है जो किसी भी क्रिप्टो करेंसी के फ्यूचर के price बता दे, अगर ऐसा सबको पता होता तो बहुत सारे लोग बिट कॉइन में निवेश किये होते और आज अरब पति होते |

इसे भी पढ़े : बिट कॉइन क्या है?

पूरी दुनिया में लगभग 4000 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी है हर एक क्रिप्टो करेंसी की अलग अलग value है और हर क्रिप्टो करेंसी यूनिक है | लेकिन हमें किस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहिए जिससे भविष्य में उसका price बहुत ज्यादा हो और आज का निवेश कुछ सालो बाद लाखो करोरो हो जाये, ऐसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानने के लिए आपको हर एक क्रिप्टो करेंसी के बारे में अच्छे से रिसर्च करना पड़ेगा और ये इतना आसान काम नही है |

बहुत धैर्य और टाइम की जरूरत पड़ेगी हर एक क्रिप्टो करेंसी के बारे में पढने और रिसर्च करने के लिए |

तो आज मै एक ऐसा क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताने वाला हु जिसका फ्यूचर में ज्यादा ग्रोथ हो सकता है और आज के टाइम में निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है | मै बात कररहा हु DogeCoin की तो चलिए जानते है DogeCoin kya hai इसका यूज़ कहा होता है ये क्यों फायदेमंद हो सकता है और इसमें इन्वेस्टमेंट कैसे करे | सबकुछ जानेगे आसान भाषा में |

आपको बता दू इस कॉइन में मैंने dec 5 2020 को 2600 रूपये का निवेश किया था जिसमे मुझे 7428 DogeCoin मिले थे उस टाइम 1 DogeCoin की value 35 पैसे थे लेकिन कल 29 जनवरी 2021 को इस कॉइन की वैल्यू 7 रूपये से ज्यादा की गयी थी और मैंने 6 रूपये पे पैसे निकाल लिए थे तो मुझे 2600 के इन्वेस्टमेंट की value 44000 रूपये मिली |

तो आप सोच सकते है कितना ज्यादा return मिला इस कॉइन में अगर मुझे पता होता तो मै 1 लाख रूपये पहले ही इन्वेस्ट कर दिया होता और मुझे 1 लाख का निवेश में 17 लाख मिले होते 2 महीने के अंदर ही | इस कॉइन का इतना price बढ़ने का 1 वजह है जिसे मै निचे बताऊंगा क्यों इसका फ्यूचर अच्छा है, और किस वजह से इसके price में इतना hike हुआ था |

DogeCoin kya hai?

DogeCoin एक peer-to-peer डिजिटल करेंसी है जिसका यूज़ ऑनलाइन पैसे भेजने के लिए यूज़ होता है इसको बनाने का के पीछे का सोच था की इसे “इन्टरनेट की करेंसी” के जैसा यूज़ किया जाये |

इस करेंसी को फन के लिए बनाया गया था, “Doge” फन के लिए लिया गया था दरअसल The Shiba Inu नाम एक जापानीस नस्ल का कुता है जो ऑनलाइन memes के लिए बहुत फेमस है उसी के नाम पे इस कॉइन को डेवेलोप किया गया था |

DogeCoin kya hai
Japanese Doge : DogeCoin kya hai

Dogecoin का उपयोग आपके कंप्यूटर, आपके स्मार्टफोन या एक वेबसाइट पर वॉलेट के साथ किया जाता है। आप इसका उपयोग वस्तुओं और सेवाओं को खरीदने के लिए कर सकते हैं |

DogeCoin का यूज़ Reddit और Twitter जैसे बड़े प्लेटफार्म पे content शेयर करने वाले को डोनेशन करने लिए यूज़ किया जाता है |

सिंपल भाषा में समझे तो जैसे हर एक देश का अपना करेंसी होता है वैसे DogeCoin भी इन्टनेट का एक करेंसी है |

DogeCoin कब स्टार्ट हुआ6 Dec 2013 को
कितने Coin mine हुआ है लगभग 11300 करोड़ DogeCoin
ProgrammingC++
Created by Jackson Palmer & Shibetoshi Nakamoto
Websitehttps://dogecoin.com
DogeCoin kya hai ?

DogeCoin kyu इतना पॉपुलर हुआ है?

DogeCoin 2013 में स्टार्ट हुआ था लेकिन अभी 2020-2021 में popular हो रहा है क्युकी 29 जनवरी को ये 600% से ज्यादा का return दिया है |

इसके ग्रोथ के पीछे Elon musk का ट्विट है जी का जुलाई 18 2020 को Elon Musk ने एक ट्विट किया “It’s inevitable “ और साथ के एक पिक भी अपलोड किया था निचे आप ट्विट देख सकते है | ट्विट में पिक को देख के आप अंदाजा लगा सकते है वो क्या दर्शाना चाहते है |

Elon Musk Tweet : DogeCoin kya hai

ये बात यही ख़त्म नही हुआ फिर से Elon Musk ने 20 Dec 2020 को एक ट्विट किया जिसमे लिखा था One Word: Doge फिर क्या, लोगो को एक वजह मिल गया क्युकी इस सदी का सबसे क्रन्तिकारी इन्सान किसी क्रिप्टो करेंसी के बारेमें ट्विट कररहा है इसका मतलब कुछ तो स्पेशल होगा इस क्रिप्टो करेंसी में, इसलिए ये कॉइन ज्यादा popular बन गया है | निचे ट्विट देख सकते है |

Elon Musk Tweet : DogeCoin kya hai

DogeCoin का फ्यूचर वैल्यू कितना हो सकता है ?

किसी भी क्रिप्टो करेंसी का फ्यूचर predication करना बहुत मुस्किल है लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है DogeCoin का फ्यूचर में ज्यादा यूज़ होने वाला है अगर बड़ी बड़ी कम्पनी जैसे Amazon Walmart, Google इसका यूज़ करना स्टार्ट कर दिए तो ये coin बिट कॉइन को पीछे कर सकता है |

हलाकि ट्विटर और reddit जैसे बड़े कम्पनीयां इसको यूज़ कर ररही है और Elon Musk का भी सपोर्ट मिला है तो हो सकता है कुछ सालो में DogeCoin अच्छा return दे सकता है |

Elon Musk को बहत ही visinory person है दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट कम्पनी PayPal बनाये , जब कोई इलेक्ट्रिक कार के बारे नही सोचता था तब इन्होने इलेक्ट्रिक कार की कम्पनी Tesla बनाये, moon पे जाने के million dollar NASA खर्चा करता था तब इन्होने SpaceX जैसे कम्पनी बनायीं जो आज NASA यूज़ करता है स्पेस में जाने के लिए |

आप Elon Musk के और रिसर्च कर सकते है इन्टनेट पे |

DogeCoin में निवेश कैसे करे?

मै आपको बताना चाहता हु आज के टाइम में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है क्युकी इंडिया में क्रिप्टो करेंसी के बहुत सारे exchange आगये है जिसमे से 1 बहुत ही पॉपुलर एप्प CoinSwitch है जिससे जरिये आप आसानी से निवेश कर सकते है |

CoinSwitch में UPI , wallet, NEFT जैसे पेमेंट आप्शन है जिसकी मदद से आप निवेश कर सकते है |

CoinSwitch पे लगभग 100 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी है जिसमे आप आसानी से निवेश कर सकते है |

निवेश कैसे करे?

निवेश करने के लिए निचे दिए लिंक से CoinSwitch के एप्प को डाउनलोड करे |

DogeCoin kya hai
DogeCoin kya hai
  • स्टेप 1 : एप्प डाउनलोड करने के बाद, मोबाइल नंबर डाल के signup करे |
  • स्टेप 2 : कुछ person details डालना होगा KYC complete करने के लिए | KYC के लिए PAN और आधार की जरूरत पड़ेगी |
  • स्टेप 3 : KYC कुछ ही मिनटों में हो जाती है, KYC करने के बाद CoinSwitch के वॉलेट में पैसे ऐड करे कम से कम 100 रूपये ऐड/निवेश कर कसते है |

सुझाव

  • क्रिप्टो करेंसी बहुत ही unstable निवेश होता है, क्रिप्टो करेंसी का प्राइस हर सेकंड ज्यादा कम होता रहता है, ये stock market के जैसे काम नही करता है पैसे तेजी से बड़ते उर घटते है |
  • अपने रिस्क पे यह निवेश करे |
  • निवेश करने के लिए ज्यादा अमाउंट ना निवेश करे |
  • लोन या उधार लेके निवेश ना करे |
  • बेहतर रहेगा आपके पास कुछ ऐसे पैसे हो जिसका डूबने पे आपको फाइनेंसियल प्रॉब्लम ना हो उसी पैसे को निवेश करे |
  • अभी DogeCoin का प्राइस बहुत कम है कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा coins मिल सकते है, और फ्यूचर में DogeCoin का price बहुत बढ सकता है |
  • इसमें long term के निवेश करे, price कम ज्यादा हो सकता है तो आवेश में पैसे को निकाल ना ले कम से कम 10 साल के लिए निवेश करे |

Conclusion (निष्कर्ष)

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना फायदे मंद हो सकता है, अगर long term के लिए निवेश करते है तो | मैंने बहुत loss किया बिट कॉइन में 2017 में लेकिन सिखने को बहुत मिला है क्रिप्टो करेंसी के बारे में और मुझे अभी कुछ प्रोफिट्स हुए है तो आप निवेश करने से पहले इसके बारे में अच्छे से रिसर्च कर ले |

आशा करता हु DogeCoin kya hai इसके बारे में आपको कुछ आईडिया मिला होगा, कुछ questions हो तो निचे कमेंट में पूछे

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *