PF ka advance paisa kaise nikale ? | PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले?
Intro(परिचय) :
PF ka advance paisa kaise nikale : अगर आप जॉब करते है और आपका कम्पनी provident fund का पैसा आपके सैलरी से कट करता है और आप उस पैसे को निकलना चाहते है तो आप सही जगह है |
मै अपने कई दोस्तों का PF निकालने में मदद किया और साथ में कम्पनी change करने के बाद पुराने कम्पनी के PF बैलेंस को नये कम्पनी के PF बैलेंस को ट्रान्सफर करने मदद किया पहले PF का पैसा निकलना थोड़ी मुस्किल होता था लेकिन आज के टाइम में EPF ने सारी प्रकिर्या को ऑनलाइन कर दिया है जिसके बजह से आपको PF के ब्रांच पे विजिट करने की जरूरत नही पडती है |
मैंने बहुत लोगो को देखा है PF अमाउंट withdraw करने के बाद रिजेक्ट हो जाता है क्युकी वो लोग सही तरीके से PF withdraw का रिक्वेस्ट नही डाल पाते है जिसके वजह से रिजेक्ट हो जाता है |
इस पोस्ट में जानेगे की PF ka advance paisa kaise nikale सकते है |
इसे भी पढ़े : फ्री में PAN card कैसे अप्लाई करे ?
PF ka advance paisa kaise nikale ?
PF का पैसा 2 condition में निकाल सकते है |
1 Advance Withdraw कर सकते है
2 कम्पनी छोड़ने के बाद निकाल सकते है
1 Advance Withdraw कर सकते है
Advance withdraw आप कम्पनी में जॉब कररहे है उस condition में निकाल सकते है PF में withdraw करने के लिए आप के पास UAN होना चाहिए, UAN no. आप अपने कम्पनी के HR से ले सकते है या सैलरी स्लिप पे देख सकते है |
PF का पैसा निकालने के लिए आपको UAN no को activate करना पड़ता है, और साथ में KYC के लिए अप्लाई करना पड़ता है |
UAN Activate kaise kre?
UAN activate करने के लिए आपको EPFO के वेबसाइट पे जाना पड़ेगा, निचे दिए हुए लिंक से आप EPF को वेबसाइट पे विजिट करे |
वेबसाइट पे विजिट करने के बाद आपको कुछ ऐसा interface मिलेगा |
स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है लॉग इन करने का आप्शन आरहा है, लेकिन लॉग इन करने से पहले UAN activate करना और पासवर्ड बनाना पड़ता है |
लॉग इन के निचे आपको Activate UAN का आप्शन आरहा होगा, उस आप्शन पे क्लिक करे |
Activate UAN पे क्लिक करने के बाद आपको कुछ details फिल करना है जिसके बाद आपका UAN activate हो जायेगा |
UAN activate करने के लिए आपको UAN, name, DOB, Mobile no. देना अनिवार्य है और ये डाटा same होना चाहिए जो आप अपने कम्पनी में HR को दिए है |
सारी details fil करने के बाद captcha दाल के सबमिट करे, आपके mobile पे OTP आएगा OTP डालने के बाद आपका UAN activate हो जायेगा |
PF ka KYC kaise kre?
UAN activate करने के बाद KYC करना अनिवार्य है, बिना KYC किये आप पैसा withdraw नही कर सकते है |
KYC के लिए आपके पास PAN, AADHAAR और bank account होना चाहिए |
KYC करने के लिए EPFO के लॉग इन page जाये अपना UAN और पासवर्ड दाल के लॉग इन करे, लॉग इन करने के बाप आपको ऐसा interface दिखेगा |
लॉग इन करने के बाद Manage>KYC में जाये |
PAN no, AADHAAR और Bank details डाले |
नोट : AADHAAR वेरिफिकेशन के लिए आपका mobile no आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, आपका आधार OTP के जरिये verify होगा |
सारी details फिल करने के बाद 3 से 5 दिनों तक का इन्तेजार करना पड़ेगा |
KYC verified होने के बाद status Approved दिखेगा |
PF Advance Withdraw kaise kre?
PF Advance Withdraw करने के निचे आपको स्टेप बाई स्टेप procedure बताऊंगा, उसके पहले ये जान ले की PF Advance Withdraw का लिमिट क्या है, कितने अमाउंट तक withdraw कर सकते है ?
PF में 3 टाइप से आपके पैसे जमा होता है
Employee Contribution
Employer Contribution
Pension Contribution
कम्पनी आपके CTC(Cost to company) से 24% deduct करता है और आपके पफ अकाउंट में जमा करता है, PF में लगभग आपको 8% का सालाना returns मिलता है |
Employee Contribution का 75% तक अमाउंट ही advanced withdraw कर सकते है |
Ex : अगर आपका Employee Contribution 10,000 रूपये है आजकी तक date में तो 10,000 का 75% तक निकाल सकते है, इसका मतलब आप 7,500 रूपये तक निकाल सकते है |
PF Balance kaise check kre ?
PF बैलेंस चेक करने के लिए आप EPFO की वेबसाइट पे जाये, अपना UAN और पासवर्ड डाल के चेक कर करे |
उपर दिए गये स्क्रीनशॉट में आप Total EE Balance चेक कर सकते है, यही employee Contribution होता है |
PF Advance Withdraw kaise kre(Step by Step) ?
स्टेप 1 : उपर दिए PF की वेबसाइट पे लॉग इन करे |
स्टेप 2 : लॉग इन करने के बाद आपको ऐसा interface दिखेगा, Online Services> CLAIM(FORM-31, 19 ,10C & 10D ) पे क्लिक करे |
स्टेप 3: अभी आपको bank account no डाल कर verify करना होगा | Verify करने के बाद Proceed for online पे क्लिक करे |
स्टेप 4 :
>> I want to apply> PF ADVANCE(FORM-31)
>> Select Service> कम्पनी सेलेक्ट करे
>> जिस उद्देश्य के लिए अग्रिम की आवश्यकता है/ Purpose for which advance is required > purpose में बहुत सारे आप्शन आते है, आपको illness सेलेक्ट करना है |
>> आवश्यक अग्रिम की राशि (रु में)/Amount of Advance required (in Rs.) > अमाउंट डाले 75 % तक
>> Employee Address > इसमें अपना address डाले
>> Upload Scanned copy of cheque/passbook > चेक की कॉपी अपलोड करे और ध्यान रहे चेक पे आपका नाम होना चाहिए और चेक का फाइल साइज़ 500 kb से ज्यादा नही होना चाहिए |
स्टेप 5: सारी details डालने के बाद term एंड condition पे क्लिक करे और OTP generate करे, और सबमिट कर दे |
नोट : OTP आपके आधार में दर्ज हुए mobile पे जायेगा ये OTP आधार ऑथेंटिकेशन के लिए होता है |
सबमिट करने के बाद 15-20 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसा EPFO के तरफ से पैसा दाल दिया जायेगा |
अगर आप अमाउंट में 75% से ज्यादा का अमाउंट डालते है तो आपका PF रिक्वेस्ट रिजेक्ट नही होता है PF ऑफिस द्वारा आपको eligible अमाउंट withdraw कर दिया जाता है |
2 कम्पनी छोड़ने के बाद निकाल सकते है |
इसकी जानकारी दुसरे ब्लॉग पोस्ट में दूंगा, ये ब्लॉग post का लेंथ बड़ा होने के कारण इसमें जानकरी उपलब्ध नही करा रहा हु |
अगर किसी भी तरह का issue हो तो निचे कमेंट में बताये |
Very nice