Battleground mobile India apk + obb download कैसे करे ?
परिचय(Intro)
Battleground mobile India apk + obb download : PUBG mobile का नया version इंडिया के launched हो गया है हलाकि ये early access के जरिये playstore पे launch हुआ कुछ limited लोग ही डाउनलोड कर पा रहे है, तो इस post में मै आपको डायरेक्ट downloding का लिंक दूंगा जिसकी मदद से आप PUBG mobile का इंडियन version डाउनलोड कर पाएंगे और इस गेम का लुफ्त उठा पाएंगे |
हलाकि बहुत से लोग playstore से डाउनलोड करने का sugesstion दिए है लेकिन playstore पे early access का डाउनलोड लिंक सबके mobile में ओपन नही होरहा है |
क्या अंतर है दोनों में ?
PUBG Mobile Global और Battle Ground mobile India में कुछ ज्यादा अंतर दिखने को नही मिलेगा नये इंडियन version में same मैप और same ओउत्फिट्स, guns ,vachile स्किन देखने को मिलेगा, हलाकि इंडियन version भी सीजन 19 से स्टार्ट हुआ है, तो आप समझ सकते है की ज्यादा कोई अंतर देखने को नही मिला है |
Battle Ground mobile India same PUBG mobile global version की तरह है तो आपको same एक्स्पेरिंस मिलने वाला है |
Battle Ground mobile India में बस 2 changes देखने को मिला है अगर आप ememy की किल करते है तो आपको red ब्लड की जगह ग्रीन इफेक्ट्स दिखाई देखा और killed की जगह finished लिखा हुआ मिलेगा |
इस गेम में छोटे छोटे changes किये गये है जो ये दर्शाता है की ये गेम violence का उलंघन नही करता है |
क्या पुराने अकाउंट को ट्रान्सफर कर पाएंगे ?
अगर आपके पास PUBG ग्लोबल version का आईडी है और आप के अच्छे स्किन्स और रॉयल पास है तो आपके लिए खुशखबरी है की Battle Ground mobile India ने आपके पुराने अकाउंट को ट्रान्सफर करने का आप्शन भी दिया है, जिसकी मदद से आप अपने पुराने अकाउंट को ट्रान्सफर करके Battle Ground mobile India का लुफ्त उठा सकते है |
निचे दिए हुए points आपको Battle Ground mobile India में ट्रान्सफर नही होगा |
- PUBG mobile का पॉपुलैरिटी Battle Ground mobile India में ट्रान्सफर नही होगा |
- PUBG mobile के friends Battle Ground mobile India में देखने को नही मिलेंगे
Battle Ground mobile India केवल इंडिया के लिए बनाया गया है तो आपको दुसरे देशो के प्लेयर्स नही मिलेंगे |
Download Battleground mobile India apk + obb
निचे दिए हुए लिंक से APK और obb फाइल डाउनलोड करले |
स्टेप 1 : apk + obb डाउनलोड करने के बाद, apk फाइल को इनस्टॉल करले |
स्टेप 2: file manager > Android > obb > com.pubg.imobile > obb paste करदे
स्टेप 3 : अब Battle Ground mobile India को ओपन करे आपको रिसोर्स फाइल डाउनलोड( 650MB) करने का आप्शन मिलेगा |
स्टेप 4 : रिसोर्स फाइल डाउनलोड करने के बाद गेम restart करे, Battle Ground mobile India आपके mobile से successful इनस्टॉल हो गया है |
पुराना PUBG अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करे ?
पुराना अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए सेटिंग्स में जाये और ट्रान्सफर अकाउंट पे क्लिक करे,
और अपने social अकाउंट से लॉग इन करे और डाटा ट्रान्सफर करले |