Free mai Bitcoin mining kaise kare | Crypto mining kaise kre?

Intro(परिचय) :

Bitcoin mining kaise kare : अगर आप क्रिप्टो इन्वेस्टर है तो आप बिटकॉइन या क्रिप्टो माइनिंग के बारे में जरुर जानते होगे अगर नही जानते तो इस पोस्ट में जानेंगे किसी भी क्रिप्टो की माइनिंग कैसे कर सकते है, आपको सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप किसी भी PC या अपने पर्सनल लैपटॉप से माइनिंग कर पाएंगे |

माइनिंग करने के बस आपको लैपटॉप या डेस्कटॉप की जरूरत पड़ती है जितना अच्छा आपका CPU होगा उतना ही अच्छा आपको माइनिंग का रिवॉर्ड मिलेगा |

वैसे तो माइनिंग करने में इलेक्ट्रिसिटी ज्यादा यूज़ होती है जैसे आप माइनिंग करते है तो आपका CPU ज्यादा पॉवर लेता है अगर आपका CPU 500 watt का होगा तो ये maximum 500 watt तक पॉवर लेगा |

माइनिंग करने में कितना इलेक्ट्रिसिटी लगेगा?

चलिए आपको बताता हु कितना पॉवर लगेगा प्रति घंटे की माइनिंग में ज्यादतर पर्सनल कंप्यूटर की झमता 450 watt से लेकर 1000 watt तक की होती है तो suppose करिये आपका कंप्यूटर 500 watt का है इसका मतलब की 2 घंटे माइनिंग करते है तो आपका 1 यूनिट इलेक्ट्रिसिटी लगेगा, और 24 घंटे लगातार माइनिंग करते है तो 12 यूनिट लगेगा, अगर आपके वह 1 यूनिट का चार्ज 10 रूपये है तो आपको 24 घंटे की माइनिंग के लिए 120 रूपये का चार्ज लग जायेगा |

तो आपको ध्यान रखना होगा की 120 रूपये से ज्यादा की माइनिंग कर पाए |

निचे दिए हुए कैलकुलेशन से आप अपने PC की झमता के अनुसार कितनी इलेक्ट्रिसिटी लगेगा उसका अंदाजा लगा सकते है |

1000 watt प्रति घंटे = 1 यूनिट

दिए हुए फोर्मुले से आप अपने PC का बिजली खर्चे को निकाल ले |

बिट कॉइन माइनिंग कैसे करे ?

बिट कॉइन या किसी भी क्रिप्टो को माइनिंग करने के लिए आपके आपके पास PC या लैपटॉप होना चाहिए जितना बेहतरीन PC या लैपटॉप होगा उतना ही hash rate अच्छा मिलेगा जिससे आपको बिटकॉइन का रिवॉर्ड ज्यादा मिलेगा |

अगर मै एक PC या लैपटॉप की बात करू तो आपके पास अगर Intel core i5 10th generation प्रोसेसर या उससे अधिक झमता का प्रोसेसर होना चाहिए और साथ में अच्छा ग्राफ़िक कार्ड(4GB-32GB) और ज्यादा RAM भी होना अनिवार्य है |

नोट  : ऊपर दिया हिया configuration होना अनिवार्य नही है आपके पास जिस भी configuration का PC या लैपटॉप होगा उससे आप माइनिंग करसकते है लेकिन अच्छे configuration का PC या लैपटॉप में hash rate अच्छा मिलेगा जिसकी वजह से आपको माइनिंग का अच्छा रिवॉर्ड मिलेगा |

अब जानते है की माइनिंग कैसे करे ?

माइनिंग करने के लिए आपको बिट कॉइन या जिस भी क्रिप्टो को माइन करना चाहते है उसका वॉलेट address होना अनिवार्य है तो आपको पहले वॉलेट address generate करना होगा |

बिटकॉइन या दुसरे क्रिप्टो के एड्रेस को generate करने के लिए आपको WazirX या Coinswitch trading app पे रजिस्टर करना पड़ेगा | इस दोनों एप्प पे रजिस्टर कैसे किया जाये उसका post पहले से लिख चूका हु जिसकी मदद से आप रजिस्टर कर सकते है |

एप्प में रजिस्टर करने के बाद Desposite वाले आप्शन पे जाये और क्रिप्टो चुने आपका वॉलेट address दिख जायेगा | reference के लिए निचे snapshot देखे | अगर आपके पास पहले से address है तो ये आप्शन स्किप कर सकते है |

Untitled design 4
Bitcoin mining kaise kare

माइनिंग कैसे करे?

माइनिंग करने के लिए आपको Unmineable.com पे विजिट करना है |

image
Bitcoin mining kaise kare

डाउनलोड पे क्लिक करे |

image 1
Bitcoin mining kaise kare

एक माइनिंग का सॉफ्टवेर डाउनलोड होगा जिसका साइज़ 50 mb के पास होगा, डाउनलोड होने के बाद सॉफ्टवेर को ओपन करे |

image 2
Bitcoin mining kaise kare

Continue पे क्लिक करे |

image 3
Bitcoin mining kaise kare

अभी आपको 2 आप्शन मिलेगा GPU और CPU का अगर आपके PC या लैपटॉप में high ग्राफ़िक कार्ड है तो GPU को सेलेक्ट करे अन्यथा CPU चुने और next पे क्लिक करे |

image 4
Bitcoin mining kaise kare

अब आपको कॉइन सेलेक्ट करना है जिस भी कॉइन की माइनिंग करना चाहते है यहा पे 50 से ज्यादा कॉइन मजूद है |

कॉइन सेलेक्ट करने के बाद उस कॉइन का वॉलेट address डालना होगा जिसे आप WazirX या Coinswitch से ले सकते है( वॉलेट address किसी भी वॉलेट का हो सकता है)

जैसे में wink कॉइन को सेलेक्ट किया हु और wink का address डाला हु,

अभी स्टार्ट पे क्लिक करे |

image 5
Bitcoin mining kaise kare

आपको निचे hashrate दिख रहा है अच्छा hashrate होने से आपको अच्छा माइनिंग रिवॉर्ड मिलता है |

हर एक कॉइन का payouts लिमिट होता है जैसे wink कॉइन का payout लिमिट 1900 wink कॉइन है, अगर आप 1900 wink कॉइन माइन करलेते है तो unminable.com की वेबसाइट से अपने वॉलेट में त्ट्रान्सफर कर पाएंगे |

Bitcoin, Dogecoin इत्यादि जो भी coins है उन्हें आप आसानी से माइन कर पाएंगे |

नोट : आप जिस भी कॉइन को माइन करना चाहते है उसी कॉइन का वॉलेट address डालना होगा अगर आप किसी और कॉइन के वॉलेट का एड्रेस डालते है तो माइनिंग को claim नही कर पाएंगे |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *