Dark Web kya hai? | जाने 100 % सच्चाई |
Dark Web kya hai जानने से पहले हमें www के बारे जानना पड़ेगा |
www इसका full name तो जानते ही होगे जिसको नही पता है बता दू www का फुल नाम world wide web है इससे ही हम इन्टरनेट यूज़ करते है www को 3 पार्ट में बाटा गया है |
1 Surface web
2 Deep web
3 Dark web
Surface web की बात की जाये तो तो इसे हम यूज़ करते है जैसे इन्टरनेट पे आप कुछ भी search करते है चाहे Google हो ,Social media प्लेटफार्म हो या ये ब्लॉग वेबसाइट जहा आप इसे पढ रहे है ये सब Surface web के अंदर आता है जो की इस दुनिया में करोरों वेबसाइट है ये सब surface web के नाम से जाना जाता है | Surface web पुरे इन्टरनेट का 4% है बस मतलब के ये करोड़ो वेबसाइट और इसके जरिये जो इनफार्मेशन मिल रहा है ये बस 4% ही है बाकि का Dark web और Deep web है |
Deep web का simple मतलब private वेब लिंक होता है, जैसे आप इस ब्लॉग वेबसाइट को गूगल में search करके आये होगे या social media से, मतलब इस वेबसाइट को public किया हु google को बताया हु की ये मेरा वेबसाइट है इसे अपने search engine index कर लो,
ऐसे ही कुछ भी आप Google या दूसरी search engine पे सर्च करते है और जो websites आते है उसे search engine में index कराना पड़ता है और जिसका website होता है वो खुद ही google में index करता है तभी google को पता चलता है आपके वेबसाइट के बारे में | Deep web का ज्यादातर यूज़ कम्पनीज करते है जैसे इनके organization के private लिंक होता है वो कम्पनीयों के employee ही यूज़ करते है | Banks भी Deep web ही यूज़ करती है क्युकी इनके सारे website private होते केवल banks के employee ही यूज़ करते है |
Ex: Database, Direct links इत्यादि |
Dark web की बात की जाये तो पूरी दुनिया डराती रहती है इसके बारे में, इसको Hackers ज्यादा यूज़ करते है Dark web हम ऐसे Mozilla, Chorme इन सब ब्राउज़र से नही ओपन कर सकते है इसके लिए स्पेशल ब्राउज़र यूज़ होता है और Normal ISP इसे allow नही करते है जैसे की Jio, Airtel, Vodafone etc…
Dark web को access करने के लिए स्पेशल ब्राउज़र और VPN की जरूरत पडती है |
Dark Web kya hai यूज़ क्यों करते है ?
जो हमारा surface web होता है उसमे हमारे सारे information स्टोर होते है जैसे अगर हम Google या Facebook use कररहे है तो इसको पता रहता है हमारा IP address, Device details, kunsa browser यूज़ कररहे है किस कम्पनी का इन्टरनेट यूज़ करहे है हमारा लोकेशन क्या है मतलब सब कुछ पता रहता है अब जो कम्पनी हमें इन्टरनेट access देती है उसके पास सारे रिकार्ड्स रहते है हम किस टाइम पे किस IP address के साथ किस वेबसाइट पे विजिट किये है मतलब हम सेफ नही है Goverment हमारी सारी हरकतों को मॉनिटर कर सकती है तो कभी ऐसे मत सोचिये की हम अपने फ़ोन या लैपटॉप में वेब ब्राउज़र use कररहा हु तो किसी को पता नही चेलगा |
इसी प्रॉब्लम के वजह से Google और कुछ कंपनिया मिल कर एक community बनायीं उसको US Goverment Sponsor करती है, जिससे हम किसी वेबसाइट पे private तरीके विजिट कर पाए और किसी को पता भी नही चल पाए, और हमारी privacy सेफ रहे |
Dark web के वेबसाइट को access करने के लिए TOR browser का यूज़ करते है इस ब्राउज़र में VPN होता है, TOR browser में multiple VPN connect होता है जिसके वजह से VPN provider या web owner को पता नही चलता है कौन access कररहा है ये पूरी तरह से anonymous होता है |
क्या Dark web खरतनाक है ?
बिलकुल Dark web बहुत ही खरतनाक है इसका फायदा लेके ज्यादातर लोग dark web का यूज़ illigal हथियार बेचने, Drugs बेचने, सुपारी देने का काम, banks लुटने के बारे में, चोरी की हुए सामान बेचने, customers का डाटा बजने से लेकर सारे illigal काम किया जाता है जिसके बारे में आप सोच नही सकते है | और पेमेंट के लिए cryptocurrnecy जैसे bitcoin यूज़ किया जाता है |
इससे आप बच के रहे वही आपके लिए बेहतर रहेगा क्युकी अगर आप किसी के वेबसाइट पे access कररहे है क्या पता वो kunsa वायरस आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल करदे जिससे आपके कंप्यूटर का डाटा वो रिकवर करले और आपका windows crupt हो जाये |
Cryptocurrency और Bit Coin क्या है ?
कैसे यूज़ करते है Dark web ?
Dark web को access करने लिए Tor browser का यूज़ होता है निचे दिए हुए लिंक से Tor browser download करे, ये mobile और PC दोनों के लिए बनाया गया है |
Download करने के बाद ब्राउज़र ओपन करे और .onion की वेबसाइट access कर सकते है Dark web के वेबसाइट का domain “.onion से होता है जैसे surface web के लिए हम .com .in .org ये सब यूज़ करते है |
Dark Web kya hai Example के लिए कुछ वेबसाइट के लिंक देरहा हु जिसे आप access कर सकते है |
- Facebook: http://www.facebookcorewwwi.onion/
- BBC: https://www.bbcnewsv2vjtpsuy.onion/
- The New York Times: https://www.nytimes3xbfgragh.onion/
- The Pirate Bay: https://uj3wazyk5u4hnvtk.onion/
Dark web में access करना पूरी तरह से legal है आपको कुछ issue नही होगा |
Note: Dark web बस आपको समझाने के लिया बताया गया है इसका गलत यूज़ ना करे नाही इसमें ज्यादा involve ,ये आपके लिए खरतनाक साबित हो सकता है |
Thanks for sharing.I found a lot of interesting information here. A really good post, very thankful and hopeful that you will write many more posts like this one.
Thanks For Sharing Such Beautiful information With us. I hope you will share more information about your HelpmeBro please keep sharing !
star new homes
Thanks For Sharing information With us.
I respect you and I like your website as well. If you have time, please visit our posts.
Metro pcs bill.
Sure,
I will visit.