10 मिनट में Free Photo sharing website kaise banaye (No Coding)

Intro:

अगर आपसे कोई पूछे Photo sharing website kaise banaye तो आप उसे suggest करेंगे की web developer से बात करो, और वेबसाइट के बारे बताओ वो आपकी help करेगा क्युकी photo sharing बनाना थोडा कठिन हो जाता है अगर आप को coding नही आती है |

web developer आपसे अच्छा अमाउंट चार्ज करेगा अगर ऐसे वेबसाइट का चार्ज देखा जाये तो कम से कम 20 से 25 हज़ार रूपये तक developer को देना पड़ेगा | लेकिन में आपको कहू ये मुमकिन है आप फ्री में photo sharing वेबसाइट बना के लाखो रूपये कमा सकते है |

ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो free में high quality photo अपने वेबसाइट पे अपलोड करते है और लाखो रूपये ads से कमाते है |

Note : निचे दिए हुए वेबसाइट एक प्लेटफार्म है जहा users अपने photo को उपलोड करते है |

निचे आपको कुछ websites के नाम और उनका ट्रैफिक दिखता हू इससे आप अंदाजा लगा सकते है की उनकी कमाई कितनी होती होगी और इनका demand कितना है |

1 Pixabay

ये एक अमेरिकन photo,video sharing प्लेटफार्म है, जिसपे रोयल्टी फ्री images और videos मिलते है इस वेबसाइट पे monthly 45 millions लगभग 4.5 करोड़ से ज्यादा लोगो विजिट करते है, ऐसी वेबसाइट पे Google adsense का अप्रूवल आसानी से नही मिलता है लेकिन 3rd पार्टी ad network वेबसाइट से अपने वेबसाइट को monetize कर के लाखो में कमा सकते है |

image
Pixabay Traffic : Photo sharing website kaise banaye

2 Pexels

ये website भी same फ्री images और videos शेयर करती है अगर इसका monthly विजिट देखा जाये तो 30 millions के पास है लगभग 3 करोड़ monthly विजिट होता है |

image 1
Pexels Traffic : Photo sharing website kaise banaye

ऐसे बहुत सारे images sharing websites है जिसकी लिस्ट हजारो में है और इनका monthly विजिट बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में आप खुद अपना वेबसाइट बना के अछे क्वालिटी के images बना के अपलोड कर सकते है |

Read: फ्री में Quora जैसे वेबसाइट बनाये |

Photo sharing website kaise banaye :

किसी भी वेबसाइट को बनाने के लिए 3 चीजों की जरूरत पडती है ये बेसिक requirement है वेबसाइट को बनाने के लिए |

1 Domain

2 Hosting

3 Script

हमें अब इनके बारे में जानना है की ये क्या है और कैसे खरीदना है |

Domain :

Domain आपके वेबसाइट का लिंक होता है जैसे हम Google पे विजिट करते है तो उसका लिंक google.com है या आप मेरे इस वेबसाइट ये पढ रहे है उसका लिंक क्या है helpmebro.in पहले इसे buy करना होगा इसके लिए आप निचे दिए हुए Bigrock लिंक पे विजिट करके ले सकते है Bigrock एक इंडियन कम्पनी है जो आपको domain और hosting सस्ते दामो में देता है |

Bigrock एक बहुत बड़ी कम्पनी है इनके वेबसाइट में हमेशा offers रहता है और इनका customer सपोर्ट भी अच्छा है |

Domain लेने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखे |

  • TLD domain buy करे, इसका मतलब है आपको top level domain लेना है
  • Top level domain जैसे .com , .net , .org या .in
  • .com मै आपको recommend करूंगा ये बहुत ही popular domain है
  • अगर आप वेबसाइट केवल इंडियन users के लिए बना रहे है तो .in domain buy करे |
  • domain नाम बड़ा नही होना चाहिए जैसे “ highdifinationphotosindia.com कोई छोटा name जैसे Pixabay.com है या मेरा domain है helpmebro.in ले
  • domain name कठिन नही होना चाहिए, आसानी से लोगो को याद हो जाये |
image 8
Big Rock Domain offers : Photo sharing website kaise banaye

Hosting :

hosting एक बहुत मायने रखता है किसी भी वेबसाइट के लिए, hosting आपके वेबसाइट performance पे depend करता है, hosting में आपके वेबसाइट का script और media फाइल स्टोर होता है, जैसे आपके वेबसाइट के लिए जो coding है वो hosting में स्टोर रहता है जिससे कोई भी users आपके वेबसाइट पे विजिट करता है तो आपके web coding शो करता है |

images, videos या और सभी भी जानकारी यहा स्टोर होता है |

Hosting buy करने के लिए सुझाव

  • Hosting लेने से पहले कम्पनी के सपोर्ट के बारे में पता कर ले |
  • website start करने के लिए Shared hosting ले visitors बढ़ने के बाद cloud hosting या dedicated hosting पे जाये
  • Hosting में देख ले storages limited ना हो जैसे storage साइज़ 100-200 GB होता है तो आपके मीडिया फाइल के वजह से आपका hosting disk full हो जायेगा और आपको storage बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा pay करना पड़ेगा |
  • Database कितना create कर सकते है
  • Shared hosting में Cpanel होना चाहिए, क्युकी Cpanel आपके काम को आसान बना देता है
  • Linux hosting ही ले
  • ये बेसिक requirment है जैसे जैसे आपका वेबसाइट grow होगा वैसे आप दुसरे hosting पे स्विच कर कसते है |

Note : अगर आपके पास already domain और hosting है तो direct script अपने hosting में इंस्टाल कर सकते है |

image 9
Big Rock Hosting : Photo sharing website kaise banaye

Script Installation :

Domain और hosting लेने के बाद आपको script install करना है, script एक सॉफ्टवेर होता है जो आपके web सर्वर में चलता है जैसे अलग CMS यूज़ करते है WordPress, opencart etc…

script को अपने वेबसाइट पे manually और automatic दोनों तरीके से इंस्टाल कर सकते है |

हम Cpanel से ऑटोमेटिक तरीके से इनस्टॉल करेंगे इस तरीके से कुछ ही सेकंड में आपके वेबसाइट पे script इनस्टॉल हो जायेगा | तो चलिए इंस्टाल करते है |

इस script का नाम Chevereto है निचे दिए हुए लिंक पे विजिट करके इसके वेबसाइट से script को download कर सकते है अगर आप manually अपने वेबसाइट पे इंस्टाल करना चाहते है |

ये script आप फ्री में यूज़ कर सकते है क्युकी ये open source software है |

लेकिन कुछ एक्स्ट्रा features जो की pixabay या pixels में है वो यूज़ करने के लिए paid version ले सकते है, ये script दुनिया का सबसे सस्ता script है |

इसका price बस $19.5 है | अगर आपको कुछ एक्स्ट्रा feature यूज़ करना है |

image 2
Chevereto Pricing : Photo sharing website kaise banaye
  • पहले अपने Cpanel में लॉग इन कर ले |
image 3
Cpanel login : Photo sharing website kaise banaye
  • cPanel में लॉग इन करने के बाद softaculous apps installer search करे, और उसपे क्लिक करे| Softaculous का page ओपन होगा, page ओपन होने के बाद search box में Chevereto search करे |
image 4
  • Chevereto Free पे क्लिक करे, और install now के आप्शन पे जाके इंस्टाल करे |
image 5
  • इंस्टाल करने के लिए आपको domain name सेलेक्ट करना है फिर admin user name और password डाले और इनस्टॉल करे |
image 6
  • अब आपका script इनस्टॉल हो गया है बस आपका वेबसाइट रेडी है |
image 7

अभी आप वेबसाइट पे images अपलोड कर सकते है और इसे promate कर सकते है जिससे users आपके वेबसाइट पे आये और signup करके अपने images को अपलोड करे |

निचे Demo वेबसाइट देख सकते है ये बिलकुल Pixabay और pixels की तरह दिखता है ये script बहुत ही सिंपल और फ़ास्ट काम करता है |

image 10
Demo Website : Photo sharing website kaise banaye

आशा करता हु आपको idea मिल गया होगा की Photo sharing website kaise banaye कुछ भी questions हो आपके मन में निचे कमेंट में पूछ सकते है |

धन्यबाद !  

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.

7 thoughts on “10 मिनट में Free Photo sharing website kaise banaye (No Coding)

Comments are closed.