Android Apps crash problem kaise fix kre (अपडेट : Fixed)
क्या आपका भी Android Apps crash हो रहा है?
Intro(परिचय) :
Android Apps crash problem kaise fix kre : अगर आपके भी एंड्राइड मोबाइल में एप्प crash होने का issue आरहा है तो आज जानेगे कि इसे कैसे fix करेंगे, ऐसे बहुत सारे एंड्राइड users शिकायत कररहे है की उनके एंड्राइड मोबाइल में कुछ apps को यूज़ करते टाइम एप्प crash हो जारहा है ऐसे में ये शिकायत ज्यादातर samsung के स्मार्ट फ़ोन में ज्यादा देखने को मिल रही है ऐसे मामलो में अगर आप अपने फ़ोन को फैक्ट्री रिसेट करते है उसके वावजूद भी ये प्रॉब्लम fix नही होने वाला है |
बहुत से users को लगता है की उनके मोबाइल का RAM कम होने के वजह से एप्प crash हो रहा है लेकिन देखा जाये तो 1 GB से कम RAM यूज़ करने वाले फ़ोन में एंड्राइड का 6.0 version से कम का OS यूज़ हो रहा है क्युकी उन फ़ोन के प्रोसेसर और RAM के हिसाब से OS इनस्टॉल किया गया है |
लेकिन ये issue अच्छे RAM और प्रोसेसर में भी हो रहा है एंड्राइड 10 OS के साथ भी issue है, इसको fix करने के लिए आपको कुछ apps को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट करना पड़ेगा जिससे आपका issue fix हो जायेगा तो चलिए जानते है किस एप्प को अपडेट करना है |
इसे भी पढ़े : लैपटॉप में WhatsApp Voice/Video कॉल कैसे करे ?
Android Apps crash problem kaise fix kre
गूगल ने अपडेट दिया अगर आप Google Chorme और Android web view एप्प को अपडेट करते है तो ये प्रॉब्लम fix हो जायेगा |
Android web view pre installed एप्प है ये आपके Android OS में पहले से इनस्टॉल किया गया है ये एप्प आप इन्टरनेट के वेबसाइट को view करने के लिए बनाया गया है |
Android web view इनस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर पे जाये और Android web view को search करे और अपडेट करदे निचे मै डायरेक्ट प्ले स्टोर का लिंक दिया हु लिंक से अपडेट करले |
साथ में Google Chrome को भी अपडेट करना है |
ये दोनों एप्प अपडेट करने के बाद आपके फ़ोन का crash issue सही हो जायेगा |
नोट : अगर एप्प crash issue सही नही होता है तो अपने फ़ोन का अपडेट चेक करले new security patch को अपडेट करले |