Best Mutual fund schemes in Hindi (13 Points) | बेहतर म्यूच्यूअल फण्ड कैसे सर्च करे

Intro:

Best Mutual fund schemes : दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश बहुत लोग करना चाहते है लेकिन वो ब्रोकर या म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर के बताये हुआ म्यूच्यूअल फण्ड schemes पे बिस्वास नही करते है। क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर आपको कोई भी schemes बता सकता हैं अपने फायदे के लिए जिसमे उसको ज्यादा कमीशन मिलता हो।

लेकिन दोस्तों कभी भी डिस्ट्रीब्यूटर पे निर्भर ना रहे अगर डिस्ट्रीब्यूटर कोई म्यूच्यूअल फण्ड schemes निवेश करने के लिए बताते है तो उसकी अच्छे से research कर ले फिर निवेश के लिऐ आवेदन करें।

अगर आप google या youtube पे सर्च करके म्यूच्यूअल फण्ड के schemes में निवेश के लिए सोच रहे तो ध्यान दे कि वो आर्टिकल्स या youtube वीडियो कब बनाया गया है। क्योंकि कभी कभी हम 1-2 साल पुराने आर्टिकल्स या वीडियो देख के निवेश करने की सोच लेते है लेकिन ये सही तरीका नही होता है म्यूच्यूअल फण्ड share market पे निर्भर करता है। ये आपके मेहनत का पैसा होता है तो इसे अच्छे से जानने के बाद निवेश करें।

कुछ आसान से टिप्स है जिसे follow करके आप Best Mutual fund schemes में निवेश कर सकते है। ये टिप्स बहुत ही आसान और सरल है कुछ आसान सी बातें दिमाग में याद रखना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं सही फंड्स कैसे चुने।

दोस्तों म्यूच्यूअल फंड्स के performance के बारे में जानने के लिए Fact Sheet देखना बहुत अनिवार्य है | Fact Sheet म्यूच्यूअल फंड्स AMC के वेबसाइट से चेक करते है| जिस म्यूच्यूअल फण्ड AMC के स्कीम्स जानना है तो उनके Official वेबसाइट बे विजिट करे |

मै आपको एक AMC के वेबसाइट से फैक्ट शीट डाउनलोड करके दिखता हु | और क्या देखना होता है फैक्ट शीट में उसकी जानकारी देता हु |

दोस्तों मै 3-4 म्यूच्यूअल फण्ड AMC में निवेश किया था | में उसमे से एक AMC के बारे में बताता हु | मेने Principal India म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया था उसके बारे में जानने के लिए उसकी वेबसाइट पे विजिट करिये |

Website: https://www.principalindia.com/

निचे फुटर में डाउनलोड पे जाये |

image 1
FactSheet : Best Mutual fund schemes

फिर fund related पे जाये | लेटेस्ट Fact Sheet डाउनलोड करे |

Link से डाउनलोड करे |

दोस्तों एक पीडीऍफ़ फाइल खुलेगा उसमे सभी स्कीम्स की जानकारी दी गयी है | हमें कुछ बिन्दुओ पे ध्यान देना होगा जिससे स्कीम्स के performance के बारे में जानकरी हो जायेगी |

Read : म्यूच्यूअल फण्ड कैसे काम करता है

ये बिन्दुओ पे ध्यान दे (Best Mutual fund schemes)

  • Choose Scheme
  • Check Riskometer
  • Fund Manager
  • Fresh Application Amount
  • Minimum Additional Amount
  • Maturity date
  • AUM (Assets under management)
  • Load Structure(Entry/Exit load)
  • Allotment date of scheme
  • Available Plan & options
  • Expense ratio
  • Industries allocation
  • Performance (Returns)
  • Dividend Update

Choose Scheme:

पहले स्कीम चुने और तय करे किस स्कीम के बारे में जानना चाहते है | Equity, Debt, Liquid, Hybrid funds के अंदर स्कीम्स आते है |

Check Riskometer :

Riskometer का use स्कीम का जोखिम मापने के लिए होता है | जैसे की अगर Low Risk है तो Low Returns भी होगा, अगर Moderate Risk है तो Moderate Returns या High risk तो High returns.

image 3
Riskometer : Best Mutual fund schemes

Fund Manager :

दोस्तों फण्ड मैनेजर के बारे में जरूर जाने, कितना एक्सपीरियंस है कितने फण्ड देखते है , एजुकेशन क्या है | ये जब अच्छे से जान ले क्युकी अप्पको पता होना चाहिए आपका फण्ड किसके हाथ में है उसके पास क्षमता है या नहीं |

Fresh Application Amount :

दोस्तों निवेश के लिए कम से कम कितना पैसा देना पड़ेगा ये जानना भी अनिवार्य है | lumpsum में अमाउंट ज्यादा होता है, minimum 5000 रूपये equity मेंनिवेश करना होता है debt और liquid schemes में अमाउंट कम होता है और ये हर म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनी के लिए अलग हो सकता है |

Minimum Additional Amount :

फ्रेश निवेश करने के बाद अगर आप कुछ और पैसे निवेश करना चाहते है तो पता कर ले additional निवेश कर सकते है या नही अगर कर सकते है तो minimum अमाउंट कितना है, क्युकी ये schemes to schemes depend करता है |

Maturity date

अगर स्कीम open ended है तो आप कभी भी निवेश और redeem कर सकते है, लेकिन close ended schemes में निवेश नही कर सकते है और maturity के पहले redeem भी नही कर सकते है |

AUM (Assets under management)

AUM 2 तरह से देखते है पहला स्कीम का AUM और दूसरा AMC का AUM, स्कीम का AUM ये दर्शाता है की उस स्कीम की demand कितनी है अगर उस स्कीम का AUM कम होता है तो उस स्कीम के पिछले कुछ सालो का returns देख ले उसके बाद निवेश करने के लिए सोचे |

AMC का AUM यह दर्शाता है की AMC कितनी बड़ी है कितने portfolio’s manage करती है ज्यादा AUM मतलब कम्पनी ज्यादा पुरानी और विस्वास के लायक है |

Load Structure(Entry/Exit load)

जब भी आप किसी स्कीम में निवेश या redeem करते है तो कुछ % का entry/exit लोड लगता है entry load तो बहुत ही कम schemes में लगता है लेकिन redeem करने से पहले ये देख की exit load लगेगा या नही , कितने दिन के बाद exit load नहीं लगेगा |

Available Plan & options

Plan और Options हर एक स्कीम के अंदर होता है जैसे Direct Plan & Regular Plan और Options में Dividend payout, Dividend Reinvestment, और Growth होना चाहिए, क्युकी ये आप पे depend करता है की कौन सा Options लेना चाहते है |

Expense ratio

Expense ratio का मतलब होता है उस स्कीम को चलाने के लिए AMC कितना पैसा खर्च कररही है Direct Plan का Expense ratio कम होता है regular plan की तुलना में क्यों की Direct plan AMC से डायरेक्ट buy करते है जबकि रेगुलर प्लान किसी ब्रोकर या 3rd पार्टी से लेते है इसलिए AMC ब्रोकर को commissions pay करना पड़ता है |

Expense ratio देख ले निवेश करने से पहले अगर Expense ratio high है तो आपके returns पे फरक पड़ सकता है |

Industries allocation

Industries allocation के बारे में आपको fact sheet देखना पड़ेगा, इससे यह पता लगा सकते है की AMC आपके पैसे को किस सेक्टर में निवेश कररही है वो सेक्टर अच है या नही future में कोई financials crises तो नही आ सकता है जिससे आपका पैसा डूब सकते है, जैसे अभी Covid19 के वजह से manufacturing कंपनिया बंद हो गयी थी जिससे share market crash हो गया था और stocks के price गिर गये थे | तो ऐसे में आपको Industries allocation के बारे में पता करना बहुत अनिवार्य है |

Performance (Returns)

Returns तो हमारी टॉप priority होती है अच्छा returns देख के ही हम अपना पैसा शेयर मार्किट या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है तो किसी भी schemes में निवेश करने से पहले लास्ट 1, 3, 5 साल का returns देख ले | जिससे आप Best Mutual fund schemes चुन सकते है |

Dividend Update

Dividend option में अगर आप इन्वेस्ट करते है तो कुछ सालो का dividend चेक कर ले की उस स्कीम में dividend payout टाइम से होता है या नही और dividend का अमाउंट कितना मिल रहा है |

आशा करता हु आपको Best Mutual fund schemes चुनने में कुछ मदद मिलेगा |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.