Instagram se paise kaise kamaye | जाने 5 बेहतरीन तरीके

Instagram se paise kaise kamaye इसकी जानकारी आपको हर जगह मिल जाएगी लेकिन आज आपको ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिससे आप Instagram से अच्छी इनकम कर सकते है |

Instagram आप को डायरेक्ट monetize करने का आप्शन नही देता है जैसे Google और Youtube देता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिससे पैसा कमा सकते है , Instagram ही नही दुनिया की कोई भी social networking sites से पैसे कमा सकते है, हर site का अलग अलग तरीका हो सकता है कमाने का बस आपको अछा reach बढ़ाना होता है |

अगर आपके instagram पे कुछ followers है तो आपके लिए पैसे कमाना आसान है, 2000-3000 followers चाहिए आपको ये काम स्टार्ट करने के लिए |

तो चलिए जानते है 5 ऐसे बेहतरीन तरीके जिससे Instagram से पैसे कमा सकते है

Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

1 दुसरे का Instagram Account प्रमोट करे :

अगर आपके followers अच्छे है तो आप दुसरे के instagram account को प्रमोटे करे, इसके लिए अपना Email id , instagram अकाउंट में डाले और वहा लिखे business enquiry के लिए ईमेल करे, ऐसे बहुत लोग है जिन्हें अपने new account को promote करना होता है उन्हें बस followers gain करना होता है , वो लोग आपको ईमेल या चैट के जरिये सम्पर्क करते है |

आप उनसे पैसे का demand कर सकते है, अपने followers के according पैसे का demand करे, अगर ज्यादा पैसे का demand करते है तो सायद आपका deal न हो पाए |

2 Photograph Sell करे :

अगर आपको फोटोग्राफी का सौख है तो अपने photo stock को सेल कर सकते है, photo चाहे DSLR या अपने smartphone लिए है उसको अपने इन्स्टा के अकाउंट में post करे |

photos post करने से पहले photo में watermark लगाये फिर photo को करे |

जितने भी Ecommerce साईट है चाहे इंडिया की हो या किसी भी देश के उनको original photo को जरूरत पड़ी है उनके वेबसाइट को प्रोमते करने लिए |

आप Sandeep Maheswari जी के website Imagesbazaar को देख सकते है 1 photos का price minimum 8000 से 1 लाख रूपये तक होता है , आपकी वैसे कुछ photos क्लिक करके अपने instagram अकाउंट में post करके promote कर सकते है |

photo post करने अच्छा tags यूज़ करे , जिस tag का पॉपुलैरिटी कम हो उसे ही यूज़ करे, जिससे आपका post आसानी से Insta के ग्लोबल search में आ जाये |

3 Affiliate Marketing से कमाए :

Affiliate Marketing की बात की जाये तो ये सबसे बेहतरीन और सबसे popular तरीका है पैसा कमाने का और ये तरीका हर प्लेटफार्म पे काम आता है, Affiliate Marketing इंडस्ट्रीज कभी भी डाउन नही है चाहे कोई भी crisis आजाये |

Affiliate Marketing में काम करना आसान है आप Amazon, Flipkart या जो भी popular sites है उनका Affiliate प्रोग्राम होता है जिन्हें ज्वाइन करके उसके product का लिंक अपने instagram अकाउंट में शेयर कर सकते है, अगर कोई आपका followers आपके post में दिए हुए लिंक से खरीदते है तो आपको commision मिलेगा |

पहले रिसर्च करले की आपका niche kunsa है instagram पे, किसी टाइप के आप post डालते है , उससे related Affiliate Marketing को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते है |

Flipkart.com Affiliate link: https://affiliate.flipkart.com/

Amazon.in Affiliate link: https://affiliate-program.amazon.in/

4 Sponsorship करके Instagram se paise kaise kamaye :

अगर आपके instagram account में 2000-3000 followers से ज्यादा और likes आते है आपके post पे, तो आप Sponsorship ले सकते है, इसमें दूसरी कम्पनी अपने products या services को promate करने लिए बोलते है जिसे आप अपने instagram पे post करके अच्छा पैसा कमा सकते है |

कुछ websites है जो आपको Sponsorship देती है निचे दिए कुछ websites है जिन्हें आप signup करके Sponsorship ले सकते है |

1 https://www.aspireiq.com/

2 https://chamboost.com/

3 http://gosnap.co/

5 Sell Instagram Account

अगर आपके Instagram अकाउंट पे अछे followers है, तो आप उसे सेल करके पैसा कमा सकते है ये उतना आसान नही है आपको अच्छे followers gain करना पड़ेगा कम से कम 50K followers हो तो आपका इन्स्टा अकाउंट सेल कर सकते है |

ऐसे बहुत लोग होते है जो 4-5 इन्स्टा अकाउंट चलाते है अगल अलग niche पे होते है, वो अपने अकाउंट को सेल कर देते है और जो भी अकाउंट buy करता है उसका नाम change करके यूज़ करते है,

Recently मैंने एक instagram का अकाउंट buy किया था, जो की बॉलीवुड से related अकाउंट है और उसपे बॉलीवुड से related post डालते है | इस अकाउंट पे लगभग 1 लाख followers थे जिसे मैंने 15k में buy किया था | ऐसे ही आप भी अपना अकाउंट sell कर सकते है |

आशा करता हु आपको थोड़ी बहुत idea मिला होगा की instagram केवल यूज़ करने को site नही है यह से एअर्निंग भी करते है, बड़े बड़े सेलेब्रिटी instagram अकाउंट sponcership करने के लिए यूज़ करते है और इनकी 1 post की कमाई करोडो में होती है |

ऐसे हमारी reach उतना ज्यादा तो नही है लेकिन हम भी थोड़े बहुत पैसे कमा सकते है |

अगर post अच्छी लगी होतो अपने instagram यूज़ करने वाले friends के साथ शेयर करे |

धन्यबाद !

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.

14 thoughts on “Instagram se paise kaise kamaye | जाने 5 बेहतरीन तरीके

Comments are closed.