Online Fraud se kaise bache | 5 ऑनलाइन फ्रॉड से कैसे बचे?
Intro:
Online Fraud se kaise bache ये भारत में तेजी से बढ रहा है इसका 1 ही कारण है Awareness , हमें पता ही नही है हमारे लिए क्या सही है और क्या गलत, कैसे ये फ्रॉड करने वाले हमें बेवकूफ बना रहे है चाहे वो पढ़ा लिखा इन्सान हो या अनपढ़ सबको बेवकूफ बना के उनके banks एकाउंट्स खाली कर देरहे है | बहुत लोग तो इनको हैकर बोल रहे है दरअसल ये हैकर नही है ये ऑनलाइन चोरी करने वाले चोर है और चोर ज्यादा पढ़ा नही होता है बस वो टेकनिक का इन्स्तेमाल करते है |
हमें टेक्नोलॉजी को समझना पड़ेगा तभी ये ऑनलाइन फ्रॉड से बच पायेगे | अगर आपने Netflix की वेब सीरीज Jamtara नही देखा तो देख ले ये true स्टोरी है कैसे 5-10 पढ़े बचे ऑनलाइन फ्रॉड करते है |
तो चलिए जानते है Online Fraud se kaise bache
Swiss Bank में ही black money क्यों deposit करते है
Online Fraud se kaise bache (5 फ्रॉड के तरीके)
1 Online Fraud se kaise bache (कॉल के जरिये फ्रॉड) :
Online Fraud se kaise bache : जब भी आपके पास unknown calls आते है अगर आपसे पर्सनल details मागते है जैसे आपका PAN, AADHAAR ऐसे confidential डाटा जो सीधे मना करदे , अगर banking फ्रॉड के लिए calls आएगा तो आपके mobile पे सेंड किया हुआ OTP, Card details, card का CVV मागंते है और ऐसे बात करेंगे जैसे वो आपके banks से बात कररहे है ऐसे condition में कुछ भी शेयर ना करे, वैसे किसी भी तरह का calls हो आप अपना कुछ भी पर्सनल details शेयर ना करे |
आजकल फ्रॉड करने वाले आपको कॉल करके आपके mobile में Anydesk या TeamViwer या ऐसे एप्लीकेशन को बोलते है इनस्टॉल करने के लिए जिससे वो आपके फ़ोन का screen देख पाए , आपको कुछ भी शेयर नही करना है वो आपको convince करने की कोसिस करते है और आप उनके जाल में फस जायेगे इससे बेहतर है आप suspicious calls को receive करने के बाद cut करदे |
2 Online Fraud by SMS :
दूसरा तरीका वो SMS के जरिये फ्रॉड करते है वो आपको कुछ Attractive msg भेजते है, जैसे आपको लोन मिला है 10k का जल्दी अप्लाई करे ऐसे कुछ करते है और SMS में एक वेब लिंक होता है उसको ओपन करेंगे तो आपसे कुछ details मागेंगे आपके banks एकाउंट्स के related.
अगर आपका कार्ड details और CVV डाल दते है तो आपके कार्ड से पैसे गायब हो जायेगे बिना OTP के , वो कैसे बिना OTP के कैसे कोई पैसा निकाल सकता है मेरे cards से यही सोच रहे है ना एक बात बता दू अगर cards का details मिल जाये तो international वेबसाइट के बिना OTP के पैसे निकाल सकते है |
3 Online Fraud by Email :
ईमेल के जरिये से बहुत फ्रॉड होता है आप सोच भी नही सकते है ज्यादातर Credit card या Net-banking फ्रॉड ईमेल से होते है , फ्रॉड करने वाले यहा थोड़े दिमाग का यूज़ करते है और आपको मेल भेजते है Subject line कुछ ऐसा होता है Your ICICI bank net-banking password is Expired ऐसे में आप मेल आसानी से ओपन करदेते है मेल के अंदर same ICICI bank जैसे format में ईमेल होता है
जिससे आप सक ना करे और साथ में एक वेब लिंक डाल देते है password set करे , आप जैसे लिंक ओपन करेंगे आपको ICICI bank जैसे webpage खुलेगा और आपके user id और old password पूछते है लेकिन आप ध्यान से देखंगे तो वेब का लिंक कुछ अजीब सा होता है जब की ICICI bank का लिंक www.icicibank.com ऐसा रहना चाहिए , अब आपने तो अपना user id और old password शेयर कर दिया और वो आपका bank अकाउंट साफ कर दिया तो सतर्क रहे ऐसे ईमेल से जल्दिवाजी न करे |
नोट : यह ICICI bank एक example है ये कोई भी bank का ईमेल हो सकता है जो आपके bank अकाउंट के related हो सकता है |
4 SIM Swap :
सिम स्वैप करके bank अकाउंट हैक करना अब बहुत न्यूज़ में आरहे है सिम स्वैप क्या है यही सोच रहे है ना दरअसल सिम स्वैप का मतलब है आपका सिम bank करा के आपके ही सिम का डुप्लीकेट ले लेते है, इसके लिए बहुत प्लानिंग से फ्रॉड करने वाले इसको अंजाम देते है वो किसी ऐसे बन्दे को टारगेट करते है जिसके अकाउंट में बहुत सार पैसा होता है लाखो करोड़ो में ये पहले पता करते है आपके अकाउंट में कितना पैसा है आप खा जाते है क्या करते है सब कुछ निगरानी रखते है
फिर आपके mobile पे कॉल करके बोलते है SIR आप अपने सिम को upgrade कराए ऐसे ऐसे ऑफर्स मिलेंगे अच नेटवर्क मिलेगा ऐसे convince करके किसी भी तरीके से आपके SIM के पीछे लिखे हुए सिम नंबर को माग लेते है और आपका सिम का डुप्लीकेट निकाल लेते है Network operator को reason बताते है की सिम damaged हो गया है | न्यू सिम आये के बाद आपका bank अकाउंट खाली कर देते है | तो सिम का नंबर देने से avoid करे कैसे भी ये details किसी को भी ना शेयर करे किसी करीबी को भी |
5 Social media fraud :
social मीडिया पे तो हम ज्यादतर टाइम स्पेंड करते है लेकिन आजकल इसी social मीडिया से फ्रॉड होना स्टार्ट हो गया है चाहे facebook हो या whatsapp इन बड़े प्लेटफार्म पे भी फ्रॉड तेजी से उभर रहा है, fraudster आपके किसी फ्रेंड का facebook प्रोफाइल कॉपी करके उसका क्लोन facebook अकाउंट बनाते है
फिर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर आप से मदद मागते है मुझे इतने पैसे की जरूरत है है मुझे भेज दो या आपका कार्ड details मागते है की वो अपने तरफ से पैसे निकाल सके ,अब ऐसे में पहले आप अपने फ्रेंड को कॉल करके पूछे ना की social मीडिया पे रिप्लाई दे |
अब ऐसे ही whatsapp पे कोई लड़की का DP लगा के आप से random चैट करेंगे और कुछ confidential information लेके आपके साथ फ्रॉड करदेते है | कभी भी अपना details शेयर करने से पहले कई बार सोच लेना बिना किसी पहचान के ना दे |
ऐसे बहुत सारे तरीके है जिससे fraudster आप तक पहुच के आपके सारे info ले लेते है तो सावधान रहिये सर्तक रहिये |
Greate pieces. Keep posting such kind of info on your page. Jobye Stephanus Chessa