Android mobile ki speed kaise badhaye | 6 easy तरीके से mobile ka speed badhaye

Intro

Android mobile Ki speed kaise badhaye : पिछले कुछ सालो में Andriod mobile की काफी डिमांड बढ़ी है इसका एक ही वजह है हमारे बजट के अंदर mobile मिल जाता है और Andriod mobile के लाखो apps आसानी से Google playstore पे मिल जाते है, Andriod mobile किसी भी कम्पनी का ले फिर भी mobile कुछ ही दिनों में slow काम करने लगता है |

नयी नयी टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ Andriod mobile में अच्छे प्रोसेसर और RAM, ROM बहुत ज्यादा झमता वाला आने लगे है, अगर बात की जाए पिछले 2-3 साल पहले के mobile में internal storage और RAM काफी कम आते है करीब 2-3 GB RAM और 16-32 GB ROM

2-3 साल पहले के mobile झमता के अनुसार developers Andriod apps बनाते थे लेकिन बढती demand और रेगुलर अपडेट के बाद आज कल Andriod apps काफी RAM और ROM यूज़ करते है | जिसकी वजह से 2-3 साल पहले के Andriod mobiles आज के apps डालने के बाद slow काम करते है |

लेकिन कुछ ऐसे ट्रिक है जिसका उपयोग कर के हम अपने Andriod mobile को फ़ास्ट बना सकते है कुछ ही मिनटों में तो चलिए जानते है Android mobile ki speed kaise badhaye

इसे भी पढ़े : 2 मिनट में आधार कार्ड में डिटेल्स कैसे Change करे ?

1. Antivirus install kare

जी हा जब भी हम इन्टरनेट सर्फ करते है या कुछ मीडिया फाइल्स को download करते है अपने फ़ोन में, तो उस download के साथ कुछ virus, mobile में डाउनलोड हो जाते है, जिसके वजह से हमारे फ़ोन की स्पीड काफी slow हो जाती है,

कुछ एंटीवायरस को suggest कररहा हु ये फ्री एंटीवायरस है इन्हें play store से download कर के अपने mobile को full स्कैन करले अगर कुछ virus होते है तो ये apps उन virus को डिलीट कर देता है |

एंटीवायरस एप्प :

1 AVG AntiVirus 2021 – Free Mobile Security

2 Avast Antivirus – Mobile Security & Virus Cleaner

3 Kaspersky Mobile Antivirus: AppLock & Web Security

4 Avira Antivirus 2020 – Virus Cleaner & VPN

2. Untrusted Apps को डिलीट कर दे |

या जब भी हम किसी ऐसे Andriod app को download कर लेते है जो playstore पे नही होता है किसी भी untrusted वेबसाइट के जरिये डाउनलोड किये हुए apps भी हमारे mobile को slow कर देते है | जैसे : व्हात्सप्प हैकिंग मोबाइल एप्प, गेम हैकिंग एप्प, इत्यादी…

ऐसे apps को अपने mobile से तुरंत डिलीट करदे और एंटीवायरस से फुल स्कैन करे मोबाइल को जिससे आपके मोबाइल का स्पीड अच्छा हो जाये |

3. Unused Apps ko delete kre

अगर आपके फ़ोन में ऐसे apps है जिन्हें आप कभी कभी यूज़ करते है या उसका यूज़ आप नही करते है तो ऐसे apps को डिलीट करदे, जिससे आपके मोबाइल का स्पीड कुछ बढ जाये |

4. Apps ke Cache  और Junk फाइल्स को डिलीट करे

mobile के slow होने का सबसे बड़ा कारण है आपके apps के स्टोर हुए cache फाइल्स, अपने फ़ोन के जितने भी बड़े है जैसे Youtube, whatsapp, web browser, facebook, इत्यादी इन सभी apps के cache मेमोरी बहुत दिनों से स्टोर रहती है आपके एप्प में , 1 बड़े एप्प का cache 500 MB से ज्यादा होती है ऐसे apps के cache मेमोरी को तुरंत डिलीट करे जिससे आपके mobile का स्पीड तुरंत बूस्ट हो जायेगा

नोट : cache मेमोरी डिलीट करने से आपके एप्प का सारे इनफार्मेशन जो आपके apps में स्टोर है वो clear हो जाता है जिसके वजह से आप एप्प से लॉगआउट हो जायेगे तो पुनह अपने एप्प में लॉग इन करे |

अगर whatsapp का cache मेमोरी को डिलीट करते है तो आपके डाउनलोड किये हुए मीडिया फाइल भी डिलीट हो सकती है |

कैसे डिलीट करे cache & Junk मेमोरी को ?

इसे मोबाइल के सेटिंग्स् में जाके हर एक एप्प को manual तरीके से cache डिलीट कर सकते है, या 3rd पार्टी android एप्प के जरिये कर सकते है, mobile एप्प आपके सारे apps के cache और junk मेमोरी को डिलीट कर देता है |

इसके लिए आप CCleaner: Cache Cleaner, Phone Booster, Optimizer एप्प का यूज़ कर सकते है ये प्लेस स्टोर का सबसे अच्छा एप्प है क्लीन करने के लिए |

android mobile ki speed kaise badhaye
Cache & Junk files : Android mobile ki speed kaise badhaye

5. Window & Transition Animation की सेटिंग

Window & Transition Animation की सेटिंग developer आप्शन में मिलता है, developer आप्शन को enable करने लिए निचे दिए सेटिंग से आन करे |

Setting>About Phone>Build number>click mulitiple time>Developer Option enabled

अब आपका developer आप्शन enable हो गया होगा, developer आप्शन में जाने के Window Animation और Transition Animationका आप्शन मिलेगा ये दोनों आप्शन में Scale 1x पहले से रहता है

अगर scale को ज्यादा बढ़ाते है तो आपका फ़ोन slow response करेगा तो Animation 0.5x कर दे या Off करदे इसके बाद आपके फ़ोन के स्पीड कुछ अच्छा हो जायेगा |

android mobile ki speed kaise badhaye
Animatio scale : Android mobile ki speed kaise badhaye

6. Factory reset करे |

ऊपर दिए हुए तरीको से अगर आपका mobile का स्पीड सही नही होता है तो अपने mobile को फैक्ट्री reset करदे | फैक्ट्री reset से आपका फ़ोन new हो जायेगा जैसे फैक्ट्री से आता है वैसे ही |

नोट : फैक्ट्री reset करने से आपके फ़ोन के internal मेमोरी के डाटा और सारे apps डिलीट हो जायेगा तो अपने डाटा का बैकअप बना ले फैक्ट्री reset से पहले |

आशा करता हु Android mobile ki speed kaise badhaye के बारे में आपको कुछ सहयोग मिली होगी, अगर कुछ सवाल हो तो निचे कमेंट में बताये |

धन्यबाद!

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.

3 thoughts on “Android mobile ki speed kaise badhaye | 6 easy तरीके से mobile ka speed badhaye

Comments are closed.