Google pay se phone recharge Kaise Kare?

Intro

Google pay se phone recharge Kaise Kare : अपने फ़ोन नंबर को रिचार्ज करने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म आ गये है, कुछ साल पहले तक हमें रिचार्ज के लिए पेपर और e-Top का यूज़ करना पड़ता था लेकिन आज की टेक्नोलॉजी में रिचार्ज के लिए ऑफलाइन शॉप पे बहुत कम ही लोग जाते है, वैसे तो हमारे पास अनेकों digital वालेट है जो हमे रिचार्ज का फैसिलिटी देता है और साथ में अच्छा कैशबैक offers भी देते है |

तो आज भारत के यूज़ किया जाने वाला सबसे लोकप्रिय UPI वॉलेट Google Pay से रिचार्ज करने के बारे में जानेगे अगर आप पहली बारे Google Pay यूज़ कररहे है तो बता दू Google Pay के साथ अपने banks account को लिंक कर सकते है, जिससे आपके मोबाइल का रिचार्ज या अन्य कोई रिचार्ज आसानी से कर सके |

Google Pay से अपने banks को लिंक करने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का Debit/ATM Card होना चाहिए |

तो चलिए जानते है अपने banks को लिंक करने के साथ साथ Google Pay se phone recharge kaise kare .

इसे भी पढ़े : स्लो Android मोबाइल की स्पीड कैसे बढ़ाये ?

Google Pay पे अकाउंट कैसे बनाये ?

Google Pay यूज़ करने के लिए अपने Andriod या iOS मोबाइल में Google Pay का एप्प डाउनलोड करे |

  1. Step 1 : एप्प ओपन होने के बाद अपना सिम कार्ड सेलेक्ट करे जो सिम कार्ड आपका बैंक में अपडेट अपडेट है |
  2. Step 2 : अपना मोबाइल नंबर verify करने के बाद आप Google Pay पे रजिस्टर हो जायेगे |
  3. Step 3 : Google Pay पे रजिस्टर होने के बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट लिंक करे, बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए अपना बैंक नाम सलेक्ट करे |
  4. Step 4 : बैंक अकाउंट लिंक करने लिए आपको डेबिट कार्ड का लास्ट 5 डिजिट का नंबर और कार्ड की एक्सपायरी date डाले और UPI पिन create करे | अब आपका बैंक लिंक हो गया है |

Google pay se phone recharge kaise kare

Google pay से रिचार्ज करने के लिए निचे दिए हुए steps को फॉलो करे |

  1. Step 1 : New Payment पे क्लिक करे |
  2. Step 2 : Mobile Recharge पे क्लिक करे |
  3. Step 3 : मोबाइल नंबर डाले और रिचार्ज का प्लान सेलेक्ट करे |
  4. Step 4 : UPI पेमेंट सेलेक्ट करे, और UPI पिन डाल के पेमेंट करे |
  5. Finish : अब आपका रिचार्ज सफलता पूर्वक हो गया है |

ऐसे ही आप बिल पेमेंट भी गूगल पे के जरिये कर सकते है | बस Mobile Recharge के जगह Bill Payment पे क्लिक करे |

धन्यबाद !

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.