Best Laptop Buying Guide in Hindi | Laptops खरीदने के लिए 6 बातो का ध्यान दे
Intro:
Laptop Buying Guide जाने हिंदी में
जब भी हम लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदने जाते है हमें बहुत confusion होता है कौन सा लैपटॉप ले, इतने सारे brands है और बहुत सारे features होने के वजह से confusion होना तो स्वाभाविक है | जय्दातर हमें अपने बजट के अंदर लेना होता है और ऐसे में समझ नही आता है कौन सा brand और क्या हार्डवेयर लेना चाहिए तो चलिए जानते है कैसे हम अपने बजट के अंदर बेस्ट लैपटॉप ले सकते है |
नोट : इस post में आपको पर्सनल लैपटॉप के बारे बताया हु जो की बेसिक काम के लिए होता है जैसे ऑफिस का काम, शॉप के लिए , स्टूडेंट के लिए , कोडिंग के लिए | दुसरे post में गेमिंग लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिय बताऊंगा की कौनसा हार्डवेयर लेना सही रहेगा |
Suggestion for best laptops under 30000 with all configurations are also available here.
ऐसे 6 बेसिक points को जानते है जिससे हम अच्छा लैपटॉप खरीद सकते है | इन 6 बाते को दिमाग में रख के आप अच्छा लैपटॉप buy कर सकते है |
इसे भी पढ़े : मोबाइल खरीदने से ये बाते जान ले
1.Size & Build-Factor (Laptop Buying Guide)
लैपटॉप का साइज़ या उसका build क्वालिटी बाद में upgrade नही कर सकते है RAM या ROM की तरह तो पहले ही decide करले की स्क्रीन साइज़ क्या होना चाहिए इंडियन market में 13 इंच से लेकर 16 इंच के बिच में लैपटॉप जय्दातर यूज़ होता है और इन साइज़ के लैपटॉप online और offline हर जगह मिल जाते है | अगर आपको video editing, या coding करना है तो 15.6 इंच या बड़े स्क्रीन साइज़ के लैपटॉप ले सकते है | बाकि कोई ऑफिस के काम या शॉप के लिए ले रहे है तो 14 इंच का बेहतर रहेगा |
14 इंच का लैपटॉप मै आपको recommend करूंगा क्युकी ये परफेक्ट साइज़ है आप सोके , बैठे किसी भी तरह से कम्फर्ट होक यूज़ कर सकते है | आप अपनी सुविदा के अनुसार किसी भी साइज़ का ले सकते है |
अगर build क्वालिटी की बात की जाये तो अगर आपके बजट में मेटल बॉडी आता है तो बेहतरीन रहेगा नही तो पाली कार्बोन मटेरियल ले सकते है ध्यान दे durability ज्यादा हो जिससे आप कुछ सालो तक अछे से यूज़ कर पाए |
2. Display Quality(Laptop Buying Guide)
डिस्प्ले बेस्ट पार्ट है किसी भी लैपटॉप का क्युकी हम घंटो लैपटॉप के डिस्प्ले के सामने बैठे रहते है तो ऐसे में डिस्प्ले बेहतरीन होना जरुरी है | eye protection enable होना चाहिए लैपटॉप में , क्युकी डिस्प्ले से high एनर्जी लाइट निकलने से आपके आँख पे डायरेक्ट असर पड़ता है तो लैपटॉप लेने से पहले से देख ले की उसमे Anti Glare Zero eye strain feature है अगर नही है तो ये feature वाला लैपटॉप जरुर ले |
टच स्क्रीन लैपटॉप भी market में मिलते है अगर आपको टच की जरूरत है आपके बजट के अंदर आरहा है तो ले सकते है नही तो टच feature लैपटॉप में जरुरी नही है |
स्क्रीन resolution 1920×1080-पिक्सेल( Full HD ) ले अगर आपको विडियो एड्टिंग या मूवी ,वेब सीरीज देखना चाहते है | हलाकि आजकल 4K resolution वाला लैपटॉप भी आने लगे है लेकिन ते बजट से जायदा में आता है ये आपके depend करता है अगर आप 4k डिस्प्ले वाला लैपटॉप लेना चाहते है तो बेसक ले सकते है |
3. Keyboard Quality(Laptop Buying Guide)
अगर आप blogging, post, articals , ebooks या coding कुछ भी करते है जिसमे आपको जायदा टाइप करना पड़ता है तो कीबोर्ड आपके एक important पार्ट है तो ध्यान रखे की कीबोर्ड का build क्वालिटी अच्छा हो आपको टाइप करने अच फीलिंग आएगा | 15.6 इंच के ऊपर जितने भी लैपटॉप आते है इनमे num lock keys अलग दे दिए होता है अगर आपका काम शॉप पे जहा ज्यादा कैलकुलेशन की जरूरत पड़ती ही तो आपको num lock keys के साथ लेना चाहिए |
मै recommend करूंगा की आप backlit led कीबोर्ड ले इसके कीबोर्ड के लाइट जलता है जिससे आप अँधेरे में या रात में भी अछे से टाइपिंग कर सकते है |
4. CPU ( Central Processing Unit)
CPU लैपटॉप के स्पीड के लिए यूज़ करते है वैसे प्रोसेसर तो हर महीने लांच होते रहते है लैपटॉप का प्रोसेसर बनाने वाली 2 ही बड़ी कम्पनी है Intel, AMD ये प्रोसेसर जय्दातर इंडिया में उसे होता है AMD प्रोसेसर पॉवर कम खाते है और सस्ते होते इंटेल की तुलना में लेकिंग परफॉरमेंस की बात किया जाये तो इंटेल के प्रोसेसर अछे परफॉरमेंस देते है इंटेल के बहुत सारे सीरीज है लेकिन Core i3, Core i5, और Core i7 ये popular मॉडल है | हलाकि Core i9 भी इंटेल का popular प्रोसेसर है लेकिन इसका cost जायदा पड़ता है Core i3, Core i5, और Core i7 के तुलना में |
Core i5 10th generation आप ले सकते है ये बहुत ही popular और फ़ास्ट प्रोसेसर है अगर आपका बजट 35K से कम है तो Core i3 ले सकते है |
5. RAM & Storage(Laptop Buying Guide)
RAM इसको रैंडम एक्सेस मेमोरी बोलते है RAM आपके कंप्यूटर में इनस्टॉल हुए सॉफ्टवेर को temporary स्टोर करता है जायदा RAM मतलब जायदा सॉफ्टवेर यूज़ कर पाएंगे या कुछ ऐसे बड़े सॉफ्टवेर होते है जो ज्यादा RAM पे काम करते है जैसे विडियो एड्टिंग सॉफ्टवेर , फोटोशोप , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, Android Studio ऐसे बहुत सारे सॉफ्टवेर है जिनका साइज़ बहुत बड़ा होता है इन सॉफ्टवेर को बिना हैंग किये smooth से चलाने के लिए ज्यादा RAM की आवश्यकता पड़ती है |
हलाकि पहले 4GB RAM से अछे से कम होता था लेकिन सॉफ्टवेर को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेर कम्पनीयां अपने सॉफ्टवेर को रेगुलर अपडेट कर रहे है जिससे अभी कम से कम 8 GB RAM की जरूरत पड़ रही है | वैसे आप अपने लैपटॉप को 32 GB तक RAM बड़ा सकते है तो अपनी जरूरत के अनुसार बाद में upgrade कर सकते है |
RAM के साथ Storage की भी जरूरत पडती है जिसे हार्ड डिस्क कहते है Storage 2 टाइप के होते है Hard Drive और SSD(Solid state drive ) Hard drive का price कम होता है SSD की तुलना में लेकिन SDD 100 गुना ज्यादा फ़ास्ट काम करता है HDD की तुलना में तो बजट के अंदर SSD drive को ले सकते है जिससे आपका लैपटॉप फ़ास्ट कम करे आप डाटा ट्रांसफ़र जल्दी कर पाए |
6. Battery Life
बैटरी life एक important फैक्टर है लैपटॉप के लिए जबभी ट्रेवल करते है तो लैपटॉप बैटरी की ज्यादा जरूरत पड़ती है तो लैपटॉप लेने से पहले देख ले की बैटरी life कितना है कितने hours का बैकअप टाइम है | लैपटॉप में 2 टाइप की बैटरी आती है Cell वाली और lithium ion बैटरी , सेल वाली बैटरी का रिप्लेसमेंट कम price में होता है |
दुसरे post में बताऊंगा gaming लैपटॉप कैसे buy करे क्या हार्डवेयर होना चाहिए high graphics गेम के लिए | अगर आपको कुछ question हो तो निचे कमेंट करे |
I’m goe to say to mmy little brother, that hee should alsopay a quick visit this website on regular basis too obtain updatedfrom hottest news update.