Online SBI account opening | फ्री में SBI अकाउंट ओपन करे
Introduction
Online SBI account opening
SBI अकाउंट ओपन करने के लिए पहले हमें ब्रांच पे फिजिकल विजिट करना पड़ता था, लेकिन आजकल Digital India की के वजह लगभग सब कुछ ऑनलाइन पे shift हो गया है आने वाले 10 साल के अंदर सब कुछ ऑनलाइन हो जायेगा आप कोई governemnt या private work को ऑनलाइन कर पायेगे, फिजिकल विजिट करने की जरूरत नही पड़ेगी | हालाकि आजकल banks account ओपन करना हो या कोई अन्य काम ये सब ऑनलाइन संभव है |
ऑनलाइन banks account ओपन करने के लिए आपको आपको PAN और ADHAAR जरूरत पडती है ADHAAR में आपका mobile number अपडेट होना चाहिए क्युकी eKYC के लिए ADHAAR के लिए OTP generate करते है और OTP आपके registred mobile पे जाता है |
Online SBI Bank account open केवल Individual के लिए होता है मतलब की आपका बस Saving account ओपन होगा Current account open करने के लिए आपको banks के ब्रांच पे विजिट करना पड़ेगा आपको बता दू Saving account Individual person के लिए ओपन होता है जो हम रेगुलर यूज़ करते है और current account, shops या company के लिए ओपन होता है अगर आप बिज़नस करते है तो आपको current account की जरूरत पडती है |
Online SBI Bank account open करने लिए eKYC होता है जो की 1 साल के लिए valid होता है ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने बाद आपको 1 साल के अंदर आपको bank के ब्रांच पे विजिट करना पड़ता है full KYC करने के लिए अगर 1 साल के अंदर ब्रांच पे Full KYC नही करते है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है bank के तरफ से जबतक आप जाके Full KYC नही करते है जबतक अकाउंट बंद रहता है |
ऑनलाइन bank फ्रॉड से कैसे बचे ?
Online SBI account opening के features
Mobile banking | First 10 cheque leaves free in a financial year | |
SMS Alerts | Thereafter: | Nomination facility is Available |
Inter-Net banking | 10 Leaf Cheque Book at Rs 40/-+GST | Monthly Average Balance: NIL |
YONO | 25 Leaf Cheque Book at Rs 75/-+GST | No limit on Maximum balance |
State Bank Anywhere | Restricted free withdrawals based on Monthly Average Balance maintained. | A Pass Book is issued to record the transactions. Duplicate pass book can be issued if original is lost, on payment of charges. Statement of accounts can also be sent through e-mail. |
SBI Quick Missed call facility. | The facility of transfer of accounts through Internet Banking channel. |
कैसे ओपन करे Online SBI account:
Account open आप SBI yono mobile apps से ओपन कर सकते है या SBI के वेबसाइट पे विजिट करके ओपन कर सकते है दोनों का procedure same है चाहे apps करे या वेबसाइट से.
निचे दिए हुए लिंक से SBI Yono apps download कर सकते है |
वेबसाइट से करने के लिए निचे लिंक पे जाये |
ऐसा interface आएगा बॉक्स में देखे |
Apply Now पे क्लिक करे |
Mobile number दाल के Submit करे OTP आएगा next page पे OTP डाले और Proceed करे |
अगले page पे personal details डालने के लिए आएगा वह पे अपना personal details डाले जैसे: Name, Family Details, Address,
Nearest branch details डाले
फिर KYC details डाले जैसे PAN , ADAHAAR और KYC करने के बाद आपका bank अकाउंट नंबर मिल जायेगा फिर 7-15 दिन के अंदर आपके घर पे banks का किट आ जायेगा जिसमे Passbook, Cheque, और ATM debit card मिलेगा |
Note : अगर आप अपने अकाउंट को 1 साल अंदर full KYC नही करते है तो आपके अकाउंट में जमा की हुई धनराशि bank द्वारा block कर दिया जायेगा और block किये हुए बैलेंस को आप निकाल नही सकते है जब तक की आपका Full KYC नही हो जाता है |
When you online Transfer amount one Account to Another Account so you need Bank data Like as Bank IFSC Code, MIRC Code etc. So proper check all data for your Secure Transaction.