Signal app download करना सही है या नही? जाने 6 कारण

Intro:

Signal app download करने से पहले इसके बारे में जान लेते है, हाल ही में WhatsApp app के privacy policy चेंज होने के मेसेज सबको आगया होगा, इसी policy change के वजह से Signal app twitter पे ट्रेंड करने लगा है और इसका पीछे Elon Musk का हाथ है |

Elon Musk Royal Society crop1
Elon Musk : Signal app download

आपने सही सुना दुनिया के सबसे धनी और Visionary Entrepreneur Elon Musk ने एक ट्विट किया 7 जनवरी को जिसमे लिखे थे “Use Signal“ जिसके बाद तो Signal app ट्रेंड में आगया है और ये WhatsApp के policy change के बाद हुआ है | निचे आप Elon Musk का ट्विट देख सकते है |

तो चलिए जानते है Signal App के बारे में

image 16
Features : Signal app download

Signal App क्या है ?

Signal app एक Private मैसेंजर एप्प है जिससे जरिये आप Message , HD Voice/Video Calls कर सकते है Signal App एक non profit संस्था है जैसे Wikipedia है |

Signal App सारे प्लेटफार्म पे मिलेगा जैसे Android, iOS और Windows & Linux

अभी के टाइम में Signal app को journalists, activists, lawyers, researchers, dissidents, politicians, and security experts पूरी दुनिया में यूज़ कर रहे है | और इसका एक भी कारण है इसकी बेस्ट सिक्यूरिटी |

Signal App कैसे यूज़ करना है ?

Signal App को यूज़ करना बहुत ही आसान है जैसे किसी और एप्प को यूज़ करते है, चलिए आपको डाउनलोड और इंस्टाल करने का तरीका बताता हु |

निचे लिंक दे रहा हु, लिंक से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है | सबके लिए एक ही तरीका है |

इसे भी पढ़े : Instagram से पैसे कैसे कमाए?

Signal app download के बाद इनस्टॉल करने का तरीका :

  • पहले एप्प को उपर दिए हुए लिंक से डाउनलोड करे
  • एप्प डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और mobile no डाल के signup करे
  • sign up करने के लिए OTP generate करे आपके mobile में OTP जायेगा , OTP डाल के signup करे
  • sign up करने के बाद अपना नाम और DP लगाये |
  • अब आप रेडी है Singal app यूज़ करने के लिए |

Signal App को किसने डेवेलोप किया?

Signal App को Signal Foundation & Signal messeger LLC कम्पनी ने डेवेलोप किया है |

Signal App को Moxie Marlinspike ने create किया है और एप्प बनाने के लिए सुरुवाती फंडिंग Whatsapp के को-फाउंडर Brian Acton ने दिया था | और आज ये एप्प whatsapp से ज्यादा पॉपुलर हो रहा है |

6 बड़े कारण जिसके वजह से आप को Signal App यूज़ करना है |

1 ये किसी बड़े कम्पनी ने बनाया है?

Signal एप्प को Signal messeger LLC के द्वारा डेवेलोप किया गया है जो की एक नान-प्रॉफिट organization Signal Foundation मैनेज करता है | जैसे Wikipedia, Mozilla जैसी कम्पनी है |

Signal को स्टार्ट करने के लिए 50$ मिलियन का डोनेशन मिला था whatsapp के को-फाउंडर के तरफ से |

2 इसमें App में क्या है ये आपको पता है

जैसे की ये एप्प open source है, मतलब की इस एप्प का का code publicaly avaibale है, जिससे दुसरे developer इसका source code यूज़ कर सकते है जबकि दुसरे messenging apps में open souce कोड नही है |

3 सब कुछ enrypted है GIF भी

जो भी हमारे messege, calls , video calls, profile pic, कोई attachment या GIF pics ये सभी के सभी encripted है इसका मतलब है ये बहुत ही सुरझित है और किसी 3rd पार्टी के पास access नही होगा इसे देखेने या पढने का |

4 Chat और Contact का बैकअप आपके फ़ोन में स्टोर होगा

अगर हम whatsapp यूज़ करते है तो हमारे whatsapp का बैकअप Google Drive में सेव होता है इसका मतलब आपके डाटा का access गूगल के पास है वो चाहे तो आपके बैकअप फाइल को यूज़ कर सकता है, लेकिन Signal App में आपका डाटा का बैकअप किसी 3rd पार्टी cloud में नही होगा जबकि ये आपके फ़ोन में ही बैकअप को सेव कर देगा |

5 सबसे बेहतरीन Privacy है इसका

Whatsapp में messege डिलीट करने के आप्शन बहुत बाद में आया है लेकिन Signal सबसे एप्प स्टार्ट हुआ तभी से इस feature को यूज़ कररहा है, Signal App में आप set कर सकते है की आपका messege कब डिलीट होता है ये 10 सेकंड से लेके 1 week तक का चुन सकते है |

आपके द्वारा चुने हुए टाइम पे messege ऑटो डिलीट हो जायेगा ये कमाल का feature है इस एप्प में |

6 Incognito Keyboard का आप्शन है

इसका मतलब ये है आप का डाटा किसी 3rd पार्टी को नही शेयर करता है जैसे आप कोई youtube विडियो whatsapp पे शेयर करते है तो उस विडियो को whatsapp के अंदर ही देख सकते है youtube ओपन करने की जरूरत नही पडती है, ऐसे में आपका whatsapp का डाटा youtube को शेयर करता है उस feature के लिए, जबकि ये Signal app में नही है वह आपका डाटा secure रखता है |

Signal App में Incognito Keyboard का आप्शन देता है इसका मतलब है जो भी आप टाइप करते है कीबोर्ड पे वो सारी text आपका कीबोर्ड रीड नही कर पायेगा जबकि whatsapp में ऐसा feature नही है अगर आप Andriod OS का कीबोर्ड यूज़ कररहे है या Google कीबोर्ड का अथवा किसी दूसरी एप्प का कीबोर्ड यूज़ कररहे है तो वो आपके text को स्टोर कर सकते है |

Signal app में एक कमाल का feature है Screen Security का जिसके वजह से कोई 3rd पार्टी एप्प आपके signal एप्प में देख नही सकता है की आप क्या कर रहे है |

Conclusion

Signal एप्प एक बहुत ही बेहतरीन messenging एप्प है जो आपके डाटा को secure रखता है, किसी और messenging एप्प की तुलना में, अगर आप डाटा का मिस यूज़ होने से बचना चाहते है तो इस एप्प को यूज़ कर सकते है |

क्युकी privacy बहुत बड़ी चीज़ है जिसे हम किसी दुसरे के साथ शेयर नही कर सकते है | तो Signal app download कर के देखे अच्छा लगे तो यूज़ करे |

धन्यबाद |

आपका शेयर हमारा सहयोग

Dhananjay Singh

Hey Visitors, Thanks for reading my article's. Here is my intro. I am founder of Helpmebro.in, I am IT engineer by profession and working in a Indian MNC, I love doing web blogging, creating YouTube Videos in my free time. My hobbies are Surfing internet, Playing Mobile games, doing electronics experiments. For more information visit to About page.