What is Black Money in India? | काला धन क्या होता है
Black money का नाम तो आप सब ने सुना होगा, हर दिन कही ना कही न्यूज़ में आ जाता है यहा पे काला धन पकड़ा गया, ऐसे बहुत बार goverment भी बोलती रहती है विदेशो से जमा भारतीय काला धन को वापस लायेगे मोदी जी तो 2014 में चुनाव के पहले यही कहते रहते थे की भईया काला धन लायेगे swiss bank से, और उनका कहना ये भी था अगर swiss bank से काला धन भारत में वापस आजाये तो सभी भारतीयो के bank खाते में 10 लाख जमा हो सकते है इतना काला धन है बिदेशो में, वैसे काला धन अपने देश के अंदर भी बहुत है |
Black Money क्या है?
अब हमारे दिमाग में ये बात आती होगी black money है क्या ये काली दिखती है क्या , तो ऐसा नही है black money भी हमारे पैसो की तरह है लेकिन वो पैसा जो TAX में ना दिया जाए उसे काला धन कहते है | भारत में 2 टाइप के TAX हम देते है GST और Income Tax तो जिस व्यक्ति का इनकम सालाना 5 लाख या उससे ज्यादा होता है उसे TAX pay करना पड़ता है साथ में जिसके बिज़नस का टर्न ओवर सालाना 20 लाख से ज्यादा हो तो goverment को GST देना पड़ता है ,
तो एक बिज़नेस मैन की बात की जाये तो वो 18% GST + 2% Bank का पेमेंट चार्ज + 30% Income TAX मतलब टोटल 50% तक टैक्स pay करता है, अगर देखा जाये तो एक बिज़नस मैन अगर 10 करोड़ कमाता है तो उसे 5 करोड़ तो goverment को टैक्स pay करना पड़ता है अब जॉब वाला ब्यक्ति की सैलरी तो 10 करोड़ ना के बराबर होती है तो देखा जाये तो बिज़नस मैन के पास ही black money ज्यादा होती है लेकिन ऐसा नही है की केवल बिज़नस मैन ही black money रखता है हमारे देश के नेताओ और सरकारी कर्चारियो के पास भी बहुत ज्यादा black money होता है देश में इतने scam & fraud होते रहे है ये नेताओ के और सरकरी कर्मचारी ही तो करते है |
अब government चलाने के लिए टैक्स देना तो जरुरी है इन्ही TAX के पैसो से सरकार रोड बनवाती है इन्फ्रास्ट्रक्चर पे खर्चा करती है 18Rs का गेहू खरीद कर 2 रूपये में बेचती है |
Swiss Banks में ही Black Money क्यों जमा होता है
ऐसा एक्सपर्ट बताते है की लगभग 8 लाख करोर का काला पैसा विदेशो में जमा है भारत का
इसी black money के प्रॉब्लम को देखते हुए सरकार Digital India के मिशन को बनाया सरकार चाहती है तो पुरे भारत में cashless को ज्यादा promote कररही है इसी कारण सरकार UPI charges नही लेती है और पेमेंट को ज्यादा smooth बना रही है |
अब black money को white money में कैसे convert होता है
HAWALA, MoneyLaundring, TAX Heaven, PMLA/FATF ये सब के बारे में जानेगे |