Best Mobile kaise kharide | मोबाइल खरीदने से पहले 6 बाते जान ले
Intro:
Mobile kaise kharide हिंदी में जाने
Mobile kaise kharide : अगर मोबाइल खरीदना चाहते है लेकिन समझ नही आरहा है कौन सा मोबाइल लू , क्युकी इतने सारे brands है इतने सारे features है ऐसे में right mobile choose करना काफी मुस्किल हो जाता है कभी कभी तो हम फ्रेंड्स या रिश्तेदारों के कहने पे किसी फ़ोन को लेते है फिर बाद में एहसास होता है ये फ़ोन मेरे लिए नही है जैसा परफॉरमेंस मुझे चाहिये था वैसे नही मिला है ये सब प्रॉब्लम से बचने के लिए हमें कुछ बातो पे ध्यान देंगे तो अच्छा mobile खरीद सकते है |
तो चलिए जानते है 6 Points जो Mobile kaise kharidene से पहले ध्यान में रखना चाहिए |
इसे भी पढ़े : लैपटॉप खरीदने से पहले जान ले ये बाते
Mobile kaise kharide बस 6 बाते
1 Build Quality (Mobile Kaise kharide)
build क्वालिटी का क्या मतलब है, mobile के आउटर डिजाईन कैसा है आपको पसंद आरहा है या नही ये पहले image में देख ले चाहे आप ऑनलाइन या offline किसी तरीके से mobile ले रहे है |
और साथ में mobile का बॉडी किस से बनाया गया है अगर मेटल की बॉडी है तो काफी अछा रहेगा हलाकि मेटल बॉडी प्रीमियम mobile में आते जिसका cost बहुत ज्यादा होता है लेकिन budget में आप पाली कार्बोन बॉडी आते है बस उसका लुक और finish देख ले | ये points उतना मायने नही रखता है अगर mobile का लुक आपको पसंद आजाता है तो decide करले और दुसरे points देखे |
2 Display
डिस्प्ले एक महत्वपूर्ण पार्ट है किसी भी फ़ोन का तो चेक करेले डिस्प्ले Full HD सपोर्ट करता है या नही क्युकी फ़ोन में high performance गेम खेलने में आपको बेहतरीन feelings आएगा | साथ में PPI चेक करले Pixal per inch, ये 300 PPI से ज्यादा रहेगा तो बेहतरीन डिस्प्ले परफॉरमेंस रहेगा | लेकिन एक बात का ध्यान दे अगर आप gaming के लिए mobile ले रहे है तो minimum 90Hz का डिस्प्ले refresh रेट होना चाहिए अगर 90Hz से जितना ज्यादा refresh रेट होगा उतना ही smooth गेम प्ले कर सकते है | अगर Game live-streaming के purpose से लेने की सोच रहे है तो 120Hz refresh रेट से ज्यादा का ले |
3 Processor
किसी भी mobile का प्रोसेसर बहुत मायने रखता है , प्रोसेसर ही mobile का heart है चाहे स्पीड की बात किया जाये या mobile के बेटर परफॉरमेंस की बात की जाये सारे factor mobile के ही depend करता है | इसलिए mobile लेते टाइम प्रोसेसर को दिमाग में रख कर निर्णय ले , भारत में 2 कम्पनीज का प्रोसेसर ज्यादा यूज़ होता है Snapdragon और Mediatek , ये प्रोसेसर multi core होते है अभी octa-core प्रोसेसर चल रहे है | mobile लेते टाइम प्रोसेसर का रिसर्च जरुर करले अपने requirement के हिसाब से, ज्यादातर gaming प्रोसेसर 10k price रेंज में आ जाते है
4 Camera:
Mobile का demand कैमरा के वजह से ज्यादा बढ गया है सबको DSRL के जैसे photo और video लेने का क्रेज बढ गया है क्युकी इतने सारे social media प्लेटफार्म आगये है |
आज कल 4 कैमरे वाले फ़ोन आते है हर एक कैमरे का अगल अलग requirement है , ऐसे में आपको deside करना है कितने मेगा पिक्साल का प्राइमरी कैमरा होना चाहिए उर डेप्थ सेंसर कितना होना चाहिए जिससे background blur अछा आये ultra wide angel कैमरा कितना होना चाहिए ये सब का पहले रिव्यु करले फिर mobile लेने का decision ले |
5 RAM & Storage:
RAM आपके mobile के temporary डाटा को स्टोर करता है इसका मतलब ये है जब आपका mobile apps इनस्टॉल और ओपन करते है तो RAM यूज़ होता है , ज्यादा RAM मतलब ज्यादा mobile apps यूज़ कर सकते है और आपका फ़ोन हैंग भी नही करेगा | आजकल heavy apps आते है जिसमे RAM consumption ज्यादा होता है. कम से कम 6 GB तक का RAM ले आजकल market में maximum 12 GB तक RAM आता है |
storage की बात की जाये तो ये आप पे depend करता है की आप किस purpose के लिए mobile ले रहे है अगर gaming या normal यूज़ के लिए ले रहे है तो storage की ज्यादा नही पडती है , लेकिन आपको photos और video लेने का सौक है तो storage की ज्यादा जरूरत पड़ेगी आजकल 1 photo का minimum साइज़ 5MB तक होता है और video recording की बात की जाये तो 1080p में recording करते है तो 4-5 मिनट के विडियो का साइज़ 1GB तक हो जाता है ऐसे में आप कम से कम 64GB या 128GB तक internal storage ले सकते है |
6 Battery :
Battery एक important पार्ट है किसी भी device का अगर आप game lover है तो आपको heavy बैटरी की जरूरत पडती है कम से कम 5000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी लेने का कोसिस करे ज्यादा बैटरी पॉवर होने से लम्बे समय तक mobile यूज़ कर सकते है साथ में ये भी देख ले की mobile फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है या नही ज्यादा बैटरी पॉवर रहेगा तो चार्जिंग में ज्यादा समय लगेगा ऐसे में फ़ास्ट चार्जिंग होना अनिवार्य है |
आशा करता हु आपको एक idea मिल गया होगा की Mobile kaise kharide | अगर आपको बेस्ट प्रोसेसर और बेस्ट कैमरा कैसे choose करे इसके बारे में जानना है तो निचे कमेंट में बताये इस पे separate टॉपिक public’s करूंगा |