Mutual Fund Broker kaise bane | 4 स्टेप में म्यूच्यूअल फण्ड ब्रोकर बने
Intro:
आज जानते है Mutual Fund Broker kaise bane , म्यूच्यूअल फण्ड का ब्रोकर बन कर आप हज़ारो लाखो का इनकम कर सकते है । म्यूच्यूअल फण्ड के ब्रोकर/ डिस्ट्रीब्यूटर बनाने से पहले आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में अच्छे से जानना होगा | म्यूच्यूअल फण्ड के स्कीम्स को समझना पड़ेगा जिससे आप कस्टमर को अच्छी सलाह दे सकते है की म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट करने के क्या फायदे है कौन सा फण्ड अच्छा होता है |
ये सब जानकारी होने के बाद म्यूच्यूअल फण्ड के डिस्ट्रीब्यूटर के लिए अप्लाई करना चाहिए। दोस्तों म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनाना आसान नहीं होता है इसमें एग्जाम देने पड़ते है इसके लिए आपको 2-3 महीने पहले से तयारी करना पड़ेगा म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर एग्जाम के लिए कभी भी अप्लाई कर सकते हे ।
तो चलिए जानते है म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा।
Procedure जानने से पहले ये वीडियो देखे । Mutual Fund Broker kaise bane
म्यूच्यूअल फण्ड के साथ डिस्ट्रीब्यूटर कोई भी बन सकता है जैसे Individual, Sole- proprietorship, Partnership firm, Company, Societies, Co-operative, Trust etc…
आज हम Individual के बारे में जानेगे सब के लिए Procedure एक है बस डाक्यूमेंट्स का अंतर होता है ।
Mutual Fund Broker kaise bane
1. NISM Certification (Series 5 A)
NISM का एग्जाम देना पड़ेगा ये एग्जाम NISM( National Institute of Securities Markets) कराती है | NISM Certification (Series 5 A) के नाम से ये एग्जाम होता है
NISM के वेबसाइट पे विजिट करे और रजिस्टर करे | कृपया 2-3 दिन पहले रजिस्टर करे आपका NISM अकाउंट वेरिफकशन के लिए समय लगता है
- 100 Multiple choise Questions होता है
- 1/4 Negative Marking होता है
- इस एग्जाम को पास करने के लिए 50% अंक लेन अनिवार्य है ।
- 2 घण्टे का समय होता है
- Exam Fee 1500 होता है
- Certificate का बैधता 3 साल है होती है 3 साल के बाद फिर से एग्जाम देना पड़ता है।
- Free E-Book NISM के वेबसाइट पे होता है वहा से डाउनलोड कर सकते है ।
इसका हार्ड कॉपी किताब Amazon से ले सकते है निचे कुछ लिंक है अमेज़न के वहा से आर्डर कर सकते है ।
- Mutual Fund Distributors (V-A) (June 2018 Edition)
- म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स(Mutual Fund Distributors) (V-A) (Hindi) (June 2018 Edition)
- Mutual Fund Distributors (V-A) (Reprint April 2018 Edition)
2. Get ARN Card ( AMFI Registration no.)
ARN Card AMFI India के वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है | ARN card के लिए भी 1500/- रूपये का फीस देना पड़ता है ARN No. सभी म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी से लिए एक समान होता है ।
3. KYD(Know your distributor)
KYD करना अनिवार्य है ये KYC के जैसे ही होता है | कुछ पर्सनल डाक्यूमेंट्स लगते है जैसे की पैन कार्ड , Address proof and ARN Card की कॉपी देना होता है .
CAMS के नजदीकी ब्रांच पे कर सकते है के लिए CAMS ब्रांच पे विजिट करना अनिवार्य है
KYD का status निचे दिए लिंक से जान सकते है ।
4. Empanelment
अब आप Empanelment भारत के किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड कम्सेपनी कर सकते है Empanelment ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होता है म्यूच्यूअल फण्ड के वेबसाइट पे विजिट कर पता कर सकते है ।
Empanelment होने के बाद अब इन्वेस्टर्स को निवेश के लिए सुझाव दे सकते है । म्यूच्यूअल फण्ड के किसी भी Regular प्लान में निवेश करा सकते है और AMCs आपको brokerages देती है । brokerages के जानकारी के लिए AMCs की वेबसाइट से पता कर सकते है ।
Note : Government fees समय अनुसार change होता रहता है तो certification करने से पहले fees के बारे में पता कर ले |
धन्यवाद ।
Nice Information..
Bro how to get the brokerages details.?
Hi,
Brokerages details are available on AMC’s website, each AMC’s have different brokerage charges.
Thanks.
Thanks for sharing.I found a lot of interesting information here. A really good post, very thankful and hopeful that you will write many more posts like this one.
Good day! Do you use Twitter? I’d like tto follow you if that wouldbe ok. I’m definitely enjoying your blog and look forward to nnew posts.My website Obat Untuk Wasir Bengkak